Pawan Singh Seva Me Bani Bhole Baba Ke: सावन का महीना आते ही हर तरफ हर-हर महादेव की गूंज सुनाई देने लगता है. इस मौके पर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के कलाकार खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह, अरविंद अकेला कल्लू और पवन सिंह कई बोल बम गाने लेकर आते हैं. ये भक्ति गीत फैंस को झूमने पर मजबूर कर देते हैं. इस बीच पवन सिंह का बोलबम भजन ‘सेवा में बानी भोले बाबा के’ इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाने में पवन सिंह ने उनकी ऑनस्क्रीन पत्नी शिकायत करती दिखती है.
पवन सिंह का सावन गीत ‘सेवा में बानी भोले बाबा के’ है जबरदस्त
‘सेवा में बानी भोले बाबा के’ सॉन्ग ‘वेब म्यूजिक’ के यूट्यूब चैनल पर साल 2024 में अपलोड किया गया है. गाने को पवन के साथ शिवानी सिंह ने गाया है और वीडियो में एक्टर के साथ नम्रता सिंह नजर आ रही है. वीडियो में पवन की पत्नी की भूमिका में नम्रता दिखी है. इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक डायरेक्टर प्रियांशु सिंह है, जबकि कोरियोग्राफर विक्रम राजपूत है. वीडियो में नम्रता, पवन सिंह से शिकायत करती है कि वह उन्हें वक्त नहीं देते और ऐसा लगता है वह उन्हें इग्नोर कर रहे हैं. इस पर एक्टर कहते हैं, वह महादेव की भक्ति में मग्न है और सावन के बाद ही वह उनसे बात कर पाएंगे. सॉन्ग पिछले साल 31 जुलाई 2024 को रिलीज किया गया था और इसपर अभी तक 10 मिलियन व्यूज आ गए है.
यूजर्स बोले- एक नंबर सॉन्ग बा हो पवन भैया
इस सॉन्ग पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, हर इंडस्ट्री में एक पावर स्टार है, हमारे भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक पावर स्टार है. एक यूजर ने लिखा, पवन भैया के आगे कोई नहीं टिक पाता. एक यूजर ने लिखा, पवन सिंह का हर गाना रफ्तार पकड़ लेता है. एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत आवाज के राजा. एक यूजर ने लिखा, एक नंबर सॉन्ग बा हो पवन भैया.