Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिससे फैंस के बीच हलचल मच गई है. पवन सिंह के फैंस पहले ही उनके गानों और फिल्मों के दीवाने हैं. लेकिन जब उन्होंने 2024 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘स्त्री 2’ में गाना ‘आई नहीं…’ गाया, तो उनकी पॉपुलैरिटी पूरे देश में और बढ़ गई. इसी बीच हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया, जिसमें वो बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर के साथ नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट ने फैंस यह समझ चुके है कि अब बॉलीवुड में बड़ा धमाका करने वाले हैं.
सोशल मीडिया पोस्ट से मिला बड़ा इशारा
पवन सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गणेश आचार्य के साथ खड़े हैं. इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “कुछ अच्छा आने वाला है, गणेश आचार्य जी के साथ.” उन्होंने कोरियोग्राफर को टैग भी किया है. फोटो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और गणेश आचार्य ‘विक्ट्री’ का पोज देते दिख रहे हैं. पवन के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. कोई लिख रहा है, “नया बॉलीवुड गाना लोडिंग…” तो कोई कह रहा है, “अब आई नहीं के बाद एक और ब्लॉकबस्टर आएगा.” यहां तक कि भोजपुरी फिल्मों के प्रोड्यूसर प्रशांत निशांत ने भी कमेंट में “वाह भईया” लिखा.
कौन हैं गणेश आचार्य?
गणेश आचार्य बॉलीवुड के जाने-माने कोरियोग्राफर हैं. वह अब तक कई सुपरस्टार्स जैसे गोविंदा, सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ काम कर चुके हैं. 12 साल की उम्र से उन्होंने डांस की दुनिया में कदम रखा और 1992 में फिल्म ‘अनाम’ से उन्होंने कोरियोग्राफर के रूप में करियर शुरू किया था. इस पोस्ट से यह पता चलता है कि पवन सिंह और गणेश आचार्य साथ में कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं. यह नया प्रोजेक्ट एक म्यूजिक वीडियो हो सकता है या फिर कोई फिल्मी गाना. हालांकि फैंस अब बेसब्री से उनके इस प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे है.
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: एक्टर यश कुमार की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, ‘पराया बाप’ में दिखा एक पिता के प्यार और संघर्ष की कहानी