Rani Chatterjee Net Worth: अगर आज के दौर में भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों की बात की जाए, तो इसमें रानी चटर्जी का भी नाम आता है. रानी ने साल 2003 में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया. उन्हें बॉलीवुड की लेडी सिंघम के नाम से भी जाना जाता है. सबसे पहले उन्होंने फिल्म ‘ससुरा बड़ा पैसावाला’ किया था और ये सुपरहिट रही थी. रानी ने अपने दम पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. आज वह करोड़ों की मालकिन है और एक फिल्म में काम करने के लिए तगड़ी फीस लेती है.
रानी चटर्जी ने 300 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों में किया काम
ससुरा बड़ा पैसा वाला के बाद रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी और उसके बाद उन्होंने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को स्थापित किया. रानी ने देवरा बड़ा सतावेला, रानी नं. 786, घरवाली बाहरवाली, बंदन टूटे ना, चोर मचाए शोर जैसी मूवीज की. देवरा बड़ा सतावेला में उनका एक्शन अवतार दर्शकों को काफी पसंद आया था. फिल्मों के अलावा उन्होंने सिंगिंग में भी अपना हाथ अजमाया है. कई म्यूजिक वीडियो में भी वह नजर आ चुकी है. उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. रानी, रोहित शेट्टी को शो खतरों के खिलाड़ी 10 में खतरनाक स्टंट करते भी दिख चुकी है. उन्होंने एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हुए वेब सीरीज मस्तराम में एक्टिंग किया था.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
रानी चटर्जी की नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 45 वर्षीय एक्ट्रेस रानी चटर्जी की नेट वर्थ 37 करोड़ रुपए है. अपने 21 साल के फिल्मी करियर में एक्ट्रेस ने सारे तरह के रोल फिल्मों में निभाए है. वह लीड एक्ट्रेस के अलावा, फिल्मों में आइटम सॉन्ग, सपोर्टिंग रोल और कैमियो रोल जैसी भूमिका कर चुकी हैं. एक फिल्म में काम करने के लिए एक्ट्रेस 25-30 लाख रुपये की फीस लेती है. वह हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक है. वह स्टेज शो से भी तगड़ी कमाई करती है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेज शो के लिए वह 5-10 लाख रुपये लेती है. इसके अलावा वह हिंदी और साउथ की फिल्मों में डब करके भी कमाई करती है.