Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार रवि किशन आज यानी 17 जुलाई को अपना 56वां जन्मदिन मना रहे है. साथ ही वह इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर सुर्खियों में है. 25 जुलाई 2025 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली जाया और दर्शकों का मनोरंजन करने वाली है. इसी बीच आज हम आपको रवि किशन की एक आई कहानी बताएंगे, जिसे सुन कर आप भी दंग रह जायेंगे कि जब रवि को फिल्मों में सफलता मिलने लगी, तब उन्हें अपने स्टारडम का घमंड हो गया. इसी घमंड के चलते उन्होंने कुछ ऐसे काम किए जिनका बाद में उन्हें अफसोस हुआ.
दूध से नहाने की थी मांग
एक बार फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए रवि किशन को कास्ट किया जा रहा था. लेकिन उन्होंने सेट पर नहाने के लिए 25 लीटर दूध और सोने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों वाले बिस्तर की मांग कर दी. ये सुनते ही फिल्म के निर्देशक अनुराग कश्यप ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया. इस बारे में जब रवि किशन से एक इंटरव्यू में पूछा गया, तो उन्होंने खुद माना कि वे दूध से नहाते थे और ऐसा करके उन्हें लगता था कि इससे उनका स्टारडम दिखेगा. उन्होंने कहा कि “ये सब ड्रामा था, माहौल बनाने के लिए. मुझे लगता था लोग कहेंगे ये वही है जो दूध से नहाता है.”
2020 में की थी बॉलीवुड में डेब्यू
गैंग्स ऑफ वासेपुर उनके हाथ से निकलने के बाद उन्हें अपने घमंड का एहसास हुआ और उन्होंने अपने रवैये में बदलाव किया. रवि किशन की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की. उनके चार बच्चे हैं, एक बेटा और तीन बेटियां. उनकी बेटी रीवा ने 2020 में फिल्म ‘सब कुश मंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जबकि एक बेटी इशिता ने 2023 में इंडियन आर्मी जॉइन की. रवि किशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो रोज रात को अपनी पत्नी और बेटियों के पैर छूते हैं, क्योंकि वे उन्हें घर की लक्ष्मी मानते हैं.
17 साल की उम्र में छोड़ा था घर
रवि किशन का बचपन मुंबई के सांताक्रूज की चॉल में बीता. बाद में उनके पिता के डेयरी बिजनेस में नुकसान होने पर परिवार यूपी के जौनपुर चला गया. तब रवि सिर्फ 10 साल के थे, लेकिन उसी उम्र में उन्होंने एक्टर बनने का सपना देख लिया था. 17 साल की उम्र में वे घर छोड़कर मुंबई लौट आए और अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष शुरू किया. अपने शुरूआती दिनों में उन्होंने रामलीला में सीता का रोल भी निभाया था और छोटे-मोटे किरदार कर फिल्मी दुनिया में जगह बनाई. आज रवि किशन एक सफल एक्टर और सम्मानित नेता हैं, लेकिन उनकी यात्रा संघर्षों से भरी रही है.
ये भी पढ़ें: Top 5 Movies on Amazon Prime: एक्शन और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्में अमेजन प्राइम पर कर रही है ट्रेंड, देखें लिस्ट