Ravi Kishan: भोजपुरी सिनेमा और बॉलीवुड के सुपरस्टार रवि किशन आज जिस मुकाम पर हैं, वहां तक पहुंचने का उनका सफर बहुत संघर्षों से भरा रहा है. उन्होंने ना सिर्फ एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया, बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई. हालांकि उनकी इस सक्सेस के पीछे उनका मुश्किलों से भरा हुआ बचपन था. हाल ही में उनका एक भावुक किस्सा सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने 13 साल की उम्र में अपनी मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए तीन महीने तक अखबार बेचे थे.
मां के लिए दिल में था खास सपना
रवि किशन का जन्म एक साधारण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार में हुआ था और रवि को एक्टिंग और डांस का शौक बचपन से ही था. लेकिन मां के लिए उनका प्यार सबसे खास था. जब वे 13 साल के थे, तब उन्होंने अपने जन्मदिन पर मां को साड़ी गिफ्ट करने के लिए तीन महीने तक अखबार बेचने का काम किया. रवि किशन ने बताया कि उस समय उन्हें एक महीने में सिर्फ 25 रुपये मिलते थे. तीन महीने की मेहनत से उन्होंने कुल 75 रुपये कमाकर मां के लिए साड़ी खरीदी. जब उन्होंने मां को साड़ी दी, तो मां को लगा कि उन्होंने पैसे चुराए हैं और गुस्से में उन्हें थप्पड़ मार दिया.
छुपकर बेचे थे अखबार
इसके बाद जब रवि ने मां को सारी बात बताई कि ये पैसे उन्होंने अखबार बेचकर कमाए हैं, तो उनकी मां की आंखों में आंसू आ गए. मां ने बेटे को गले लगाकर कहा कि उन्हें उस पर गर्व है. रवि किशन ने यह भी बताया कि उस वक्त उनके घरवालों को इस बात की जानकारी नहीं थी कि वो अखबार बेचते हैं. उन्होंने ये सब छुप-छुपकर किया था ताकि अपने जन्मदिन पर मां को खुश कर सकें. अब रवि किशन की नई कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ 1 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही है, जिसमें वह पंजाबी किरदार में दर्शकों को हंसाने वाले है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: आकांक्षा पुरी के इस बयान पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘उनसे जलने का सवाल ही नहीं उठता…’
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने बचपन में मंदिर और दुकान से चुराए थे पैसे, पिता की मार से बचने के लिए छोड़ दिया था अपना गांव