Khesari Lal Yadav Piya Driver Ho Song: सावन का पवित्र माह पूरे जोश और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है. देशभर में शिवभक्त कांवड़ यात्रा में जुटे हैं और मंदिरों में “हर हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है. इस धार्मिक माहौल में एक बार फिर भोजपुरी भक्ति गीतों की धूम मच रही है. खासतौर पर खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना ‘पिया ड्राइवर हो’ इन दिनों यूट्यूब और सोशल मीडिया पर फिर से ट्रेंड कर रहा है. ऐसे में अगर आपने इस गाने को अबतक नहीं सुना, तो आइए आपको बताते हैं पूरी डिटेल.
गाने की खासियत क्या है?
‘पिया ड्राइवर हो’ गाना देवभक्ति के साथ-साथ एक देसी मनोरंजन का जबरदस्त मेल है. इसमें एक आम आदमी की आस्था, प्रेम और जीवनशैली को खूबसूरती से दर्शाया गया है. गाने की यही खासियत है कि यह हर साल सावन के महीने में फिर से वायरल हो जाता है.
बोलबम गाने के बारे में…
यह गाना साल 2017 में ‘कांवड़ 2017’ एल्बम के तहत रिलीज हुआ था. इसे खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है और गाने में उनकी एक्टिंग भी देखने को मिलती है. गीत के बोल कृष्णा बेराड़ी ने लिखे हैं और म्यूजिक एमएम ब्रदर का है. यह गाना एंजल म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और अब तक इसे 32 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सावन 2025 में भी खेसारी का जलवा बरकरार
इस साल भी खेसारी लाल यादव ने कई नए सावन स्पेशल गाने रिलीज किए हैं, जैसे ‘सावने में जा तानी देवघर’, ‘जल ढारे चल’, ‘चूड़ी हरियरकी’ और ‘पूरी दुनिया के बॉस’. साथ ही खेसारी अपनी आने वाली फिल्म ‘डंस’ को लेकर भी चर्चा में हैं.