Sawan Bhojpuri Songs: 11 जुलाई से सावन का पवित्र महीना शुरू हो जाएगा. ऐसे में भक्त भोलेबाबा की भक्ति में डूब जाएंगे और उनसे मन चाहा वर मांगेंगे. कई भक्त को कांवर लेकर शंकर भगवान पर जल भी चढ़ाएंगे. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में भी एक से बढ़कर एक गाने हर दिन रिलीज हो रहे हैं. कुछ पुराने गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोगों के फेवरेट बन रहे हैं. इसी में पवन सिंह का गउरा हो हंस द ना’ ट्रेंड कर रहा है. इस सॉन्ग को बार बार सुना जा रहा है.
गउरा हो हंस द ना गाना यूट्यूब पर वायरल
पवन सिंह का शिव भजन ‘गउरा हो हंस द ना’ को वेभ म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे अब तक 53 मिलियन लोगों ने देखा है. इसमें पावर स्टार खुद भगवान शिव का रूप धारण किए हुए हैं. उनके बगल में माता पार्वती बने एक्ट्रेस चांदनी सिंह बैठी भी दिखाई दे रही है. फैंस इसे साल 2025 में भी खूब सुन रहे हैं.
गउरा हो हंस द ना के बारे में
‘गउरा हो हंस द ना’ एल्बम को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है. वहीं मनोज मतलबी ने इसके लिरिक्स लिखे हैं. छोटा बाबा इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं और देवेंद्र तिवारी वीडियो डायरेक्टर हैं. फैंस पवन के इस गाने को सुपरहिट बता रहे हैं. हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार को ‘हरियर चूड़िया खातिर’ रिलीज हुआ. इस गाने ने धमाल मचा दिया है और कुछ ही घंटों में इसे 2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.