Sawan Special Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू का नया भक्ति गीत ‘चढ़ावे बेलपाता’ 10 जुलाई को मीरा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो चुका है. ये गीत खासतौर पर सावन के पावन महीने को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलेगा.
महादेव को मनाते दिखे प्रेमी जोड़े
गाने की कहानी दो प्रेमी जोड़ों पर आधारित है, जो विवाह की इच्छा लेकर भोलेनाथ के द्वार पहुंचते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दोनों महादेव की आराधना करते हैं और बेलपत्र चढ़ाकर उनसे आशीर्वाद मांगते हैं. यह गाना सिर्फ एक भक्ति गीत नहीं, बल्कि प्यार और श्रद्धा का भाव भी व्यक्त करता है.
गाने की टीम और खासियत
- सिंगर: अरविंद अकेला कल्लू और गोल्डी यादव
- गीतकार: आशुतोष तिवारी
- संगीत: प्रियांशु सिंह
- निर्देशक: नितेश सिंह
- कोरियोग्राफी: विशाल गुप्ता
- स्टार कास्ट: अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह
- रिलीज प्लेटफॉर्म: मीरा म्यूजिक यूट्यूब चैनल
इस गाने में अरविंद अकेला के देसी अंदाज और शिवानी सिंह की मासूमियत दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. म्यूजिक वीडियो को बेहतरीन तरीके से फिल्माया गया है, जिसमें पौराणिकता और प्रेम का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
सावन में लगातार छा रहे हैं कल्लू
अरविंद अकेला इससे पहले भी ‘जागी जागी महादेव’ जैसे कई हिट सावन स्पेशल गाने रिलीज कर चुके हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. सावन में महादेव पर आधारित कल्लू के गाने हर साल सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ट्रेंड करते हैं.
फैंस का रिएक्शन
गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया. इंस्टाग्राम और यूट्यूब कमेंट्स में एक फैन ने लिखा, “कल्लू भैया का हर गाना दिल छू जाता है, ये गाना तो महादेव की भक्ति से भरपूर है.” वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, “गोल्डी यादव और कल्लू की जोड़ी सुपरहिट है. सावन की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी.”