24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sharda Sinha Sawan Song: हाथ जोड़कर भोले बाबा से शारदा सिन्हा ने किया प्रार्थना, दिल छू लेगा ये गाना, यहां देखें VIDEO

Sharda Sinha Sawan Song: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था से भरा होता है. इस दौरान भोजपुरी सावन गीत उनकी भक्ति यात्रा को खास बनाते हैं. पवन सिंह और खेसारी के गानों के बीच शारदा सिन्हा का पुराना भजन कौना मुंह शिव जोगी फिर से वायरल हो गया है.

Sharda Sinha Sawan Song: सावन का महीना शिवभक्तों के लिए आस्था और भक्ति से भरा होता है. इस खास मौके पर बिहार, झारखंड समेत देशभर से हजारों श्रद्धालु देवघर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन को पहुंचते हैं. उनकी इस यात्रा को और भी भावपूर्ण बनाते हैं भोजपुरी के सावन गीत. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव सहित कई अन्य भोजपुरी कलाकारों के सावन गीत इन दिनों हर जगह सुनाए दे रहे हैं. इस बीच दिवंगत सिंगर शारदा सिन्हा का गीत कौना मुंह शिव जोगी वायरल हो रहा है.

शारदा सिन्हा का कौना मुंह शिव जोगी आपने सुना क्या?

शारदा सिन्हा का ‘कौना मुंह शिव जोगी’ सावन गीत, बोल बम- शिव के भजन एलबम का गाना है. इसे शारदा सिन्हा के साथ-साथ वन्दना सिन्हा ने गाया है. इसके म्यूजिक डायरेक्टर ज्वाला प्रसाद है और इसे टी सीरीज भक्ति सागर नाम के यूट्यूब चैनल ने अपलोड किया है. इसके लिरिक्स विद्यापति, शारदा सिन्हा, नरेन्द्र शुक्ला, ब्रजकिशोर दुवे, बी.एम. झा ने लिखा हैं. सॉन्ग साल 2015 में रिलीज किया गया था. हालांकि सावन के मौके पर एक बार फिर से ये सॉन्ग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सॉन्ग पर अबतक 22.35 मिलियन व्यूज आ चुके हैं और ये बढ़ ही रहे हैं.

छठ गीतों के लिए जानी जाती थी शारदा सिन्हा

छठ गीत के लिए पॉपुलर शारदा सिन्हा का 5 नवंबर 2024 को दिल्ली में निधन हो गया था. उन्हें बिहार की कोकिला के नाम से जाना जाता था. उन्हें भोजपुरी, मैथिली और मगही लोकगीतों के लिए जाना जाता था. उनके योगदान के लिए उन्हें 1991 में पद्मश्री और 2018 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा उन्हें मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया, जिसे उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने लिया था. उन्होंने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसे बॉलीवुड फिल्मों में भी गाना गाया था.

यह भी पढ़ेंPawan Singh Sawan Song: पवन सिंह के इस कांवड़ सॉन्ग ने 5 दिन में मचाया तहलका, सिंगर ने कान पकड़कर पत्नी से मांगी माफी, जानें व्यूज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel