Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों चर्चाओं में आ गए हैं. हाल ही में मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित आमिर खान के घर पर करीब 25 आईपीएस ऑफिसर पहुंचे. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, फैंस के बीच हलचल मच गई. वीडियो में पुलिस की गाड़ियां आमिर के बंगले से निकलती नजर आई, जिससे लोगों के मन में कई सवाल उठने लगे. इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कोई इसे सिक्योरिटी विजिट बता रहा है तो कोई किसी बड़े मामले से जोड़कर देख रहा है. हालांकि, अभी तक आमिर खान या उनकी टीम की ओर से इस पूरे मामले में कोई साफ जानकारी नहीं दी गई है.
25 ऑफिसर के घर आने का कारण क्या?
जब न्यूज18 ने आमिर की टीम से इस बारे में बातचीत की तो उन्होंने कहा, “हमें भी नहीं पता कि पुलिस क्यों आई थी. हम खुद आमिर के साथ मिलकर यह जानने की कोशिश कर रहे हैं.” 25 ऑफिसर का अचानक उनके घर आना सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. लेकिन जब तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं मिल जाता, तब तक कुछ भी बताना मुश्किल है. इसी बीच आमिर खान के फैंस के लिए एक खुशखबरी भी है. आमिर जल्द ही इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) 2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने जा रहे हैं.
आमिर की फिल्मों पर होगा खास सेशन
ऑस्ट्रेलिया में 14 से 24 अगस्त के बीच होने वाले इस फेस्टिवल में आमिर खान की फिल्मों पर बनी एक खास सेशन ‘रेट्रोस्पेक्टिव’ दिखाया जायेगा, जिसमें उनकी सुपरहिट फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी शामिल होगी. इस मौके पर आमिर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “मैं इस प्रतिष्ठित फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं. यह फेस्टिवल भारतीय सिनेमा के प्रकार और गहराई को मनाने का अवसर देता है. मैं वहां दर्शकों से बातचीत करने, अपनी फिल्में दिखाने और सिनेमा की ताकत पर चर्चा करने के लिए एक्साइटेड हूं.”
ये भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा, स्पीडबोट वाले सीन पर बना मीम्स का तूफान
ये भी पढ़ें: Top 5 Shows on Jio Hotstar: क्राइम से लेकर कॉमेडी तक, जियोहॉटस्टार के ये 5 शोज बने दर्शकों की पहली पसंद, देखें लिस्ट