Aamir Khan on Mahabharat: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं. हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से मिला-झूला रिस्पांस मिला. अब इसके बाद वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ पर काम शुरू करने वाले हैं.
आमिर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह इस पौराणिक गाथा को अपनी आखिरी फिल्म बनाना चाहते हैं. अब इस खबर को जानने के बाद उनके फैंस निराश और उत्सुक दोनों हैं कि आखिर यह मूवी कैसी होने वाली है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल.
करियर की आखिरी फिल्म होगी महाभारत?
आमिर ने राज शामनी के साथ बातचीत में अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए कहा, “महाभारत’ एक ऐसी कहानी है जिसमें भावनाएं, स्तर, और विशालता है, वह सब कुछ जो एक कहानी में हो सकता है. अगर मैं इसे कर सका, तो शायद मुझे लगे कि अब मुझे और कुछ नहीं करना है.” उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है यह उनकी आखिरी फिल्म हो क्योंकि यह उनके करियर की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट होगी.
साथ ही एक्टर ने आगे इस इंटरव्यू में यह भी कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मैं काम करते हुए मरूंगा, लेकिन चूंकि आप पूछ रहे हैं, इसलिए यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं सोच सकता हूं. शायद इसके बाद मुझे लगेगा कि मुझे कुछ और करने की जरूरत नहीं है.”
खुद नहीं निभाएंगे कोई रोल?
जब आमिर से पूछा गया कि क्या वह फिल्म में एक्टिंग करेंगे, तो उन्होंने साफ किया कि वह केवल उसी एक्टर को कास्ट करेंगे जो उस किरदार के लिए सबसे परफेक्ट होगा. अब उनकी बात से यह साफ है कि वह खुद कोई किरदार निभाने के बजाय कहानी पर फोकस करने वाले हैं.
बड़े स्तर पर बनेगी ‘महाभारत’
आमिर ने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ से बातचीत में बताया कि यह प्रोजेक्ट इतना बड़ा होगा कि केवल स्क्रिप्ट लिखने में ही कई साल लग सकते हैं. इस बात से साफ है कि आमिर खान इसे लेकर कितने गंभीर और समर्पित हैं.
फैंस की उम्मीदें बढ़ी
महाभारत जैसे पौराणिक विषय पर आमिर खान की नजर से बनी फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस महाकाव्य को कैसे जीवंत करते हैं और क्या वाकई यह उनकी आखिरी फिल्म होगी.