Andaz Apna Apna 2: आमिर खान की लेटेस्ट फिल्म सितारे जमीन पर आज थिएटर्स में रिलीज हो गई. फिल्म की कहानी की तारीफ समीक्षक और मीडिया यूजर्स कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन 10-15 करोड़ रुपये के बीच में कमाई कर सकती है. मूवी में जेनेलिया डिसूजा के साथ-साथ 10 नये एक्टर्स नजर आए हैं. फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. दूसरी तरफ आमिर और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना-अपना 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बताया कि फिल्म का सीक्वल बनेगा या नहीं.
अंदाज अपना अपना 2 को लेकर क्या बोले आमिर खान?
साल 1994 में रिलीज हुई अंदाज अपना अपना को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. फिल्म में आमिर ने अमर और सलमान ने प्रेम का किरदार निभाया था. इसके सीक्वल को लेकर अक्सर बातें होती रहती है. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए आमिर ने बताया कि डायरेक्टर राजुकमार संतोषी फिल्म की कहानी पर काम कर रहे. एक्टर ने बताया, मेका मानना है कि स्क्रिप्ट को अपने आप ही निकल कर आना चाहिए. इसलिए राज संतोषी अंदाज अपना अपना 2 के वर्जन पर काम कर रहे हैं, लेकिन इसपर ये कहना जल्दबाजी होगा कि फिल्म अभी बन रही है. आमिर खान ने बताया, जबतक स्क्रिप्ट तैयार नहीं होती और मैं और सलमान को पसंद नहीं आता, तब तक हम लोग इसे हां नहीं कहेंगे. तब तक फिल्म को हरी झंडी नहीं मिलेगी.
सितारे जमीन पर के स्पेशल स्क्रीनिंग में गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचे आमिर
आमिर खान 3 साल के गैप के बाद सितारे जमीन पर को लेकर आए हैं. फिल्म की तारीफ दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और सुधा मूर्ति जैसे लोगों ने की. फिल्म को समीक्षकों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई तारे जमीन पर का सीक्वल है. फिल्म के रिलीज से पहले मुंबई में इसका प्रीमियर हुआ. इसमें आमिर अपनी गर्लफ्रेंड गौरी और बेटे आजाद के साथ नजर आए. आमिर की बेटी इरा अपने पति नुपुर शिखरे के साथ भी स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे.