Aankhon Ki Gustaakhiyan Trailer: विक्रांत मैसी और शनाया कपूर की आने वाली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में पहली बार दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं और इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है. यह फिल्म मशहूर लेखक रस्किन बॉन्ड की कहानी ‘द आइज हैव इट’ पर बेस्ड है. ट्रेलर के रिलीज होते ही फैंस के बीच एक्साइटमेंट बहुत बढ़ गई है. 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में विक्रांत और शनाया की लव स्टोरी देखने के लिए सभी बेताब है.
क्या है फिल्म की कहानी?
ट्रेलर की शुरुआत एक मजेदार सीन से होती है, जिसमें शनाया विक्रांत को थप्पड़ मार देती हैं और फिर माफी भी मांग लेती हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातें होने लगती हैं और वो एक-दूसरे के करीब आने लगते हैं. फिर दोनों ट्रेन में साथ सफर करते हैं और मस्ती करते हैं. विक्रांत का डायलॉग “पागलपन क्या है मैडम? जो चीज लोगों को समझ न आए वही पागलपन है.” भी काफी असरदार लग रहा है. ये फिल्म दो अजनबी लोगों की मुलाकात की कहानी है जो स्टेशन पर मिलते हैं और फिर उनका रिश्ता धीरे-धीरे गहरा होता जाता है.
शनाया की एक्टिंग की लोगों ने की तारीफ
बता दें, इस फिल्म में विक्रांत मैसी एक ऐसे म्यूजिक कंपोजर बने हैं जो देख नहीं सकते और शनाया कपूर ने एक थिएटर आर्टिस्ट का रोल निभाया है, जो खुद भी दृष्टिहीन हैं. यह फिल्म शनाया कपूर की पहली फिल्म है. शनाया, संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी हैं. पहली ही फिल्म में उनकी एक्टिंग लोगों को बहुत पसंद आ रही है. वहीं विक्रांत मैसी पहले से ही अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं और इस फिल्म में भी उनका इमोशनल किरदार लोगों का दिल छू लेगा.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: प्रधान की पत्नी बन पति की तारीफ करती दिखी अक्षरा सिंह, कॉमेडियन सतीश रे संग जमकर लगाए ठुमके