Abhishek Bachchan: कुछ दिनों पहले ही अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स में धमाल मचा दिया है. एक क्रूज शिप पर बनी इस कहानी में कॉमेडी के साथ थ्रिलर का भी तड़का लगाया गया था. साथ ही फिल्म में 2 क्लाइमैक्स रखे गए थे, जो दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन गया था. हाउसफुल 5 की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन ने बुधवार को अपनी इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया था. इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए थे.
अभिषेक बच्चन ने किया था क्रिप्टिक पोस्ट
उस पोस्ट में अभिषेक ने लिखा ‘मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं’. इसे देखने के बाद सभी तरह-तरह के कॉमेंट करने लगने. कुछ यूजर ने पूछा, ‘सब ठीक है?’ वहीं दूसरे यूजर ने कहा, ‘क्या यह कोई प्रमोशन है?’ इसी तरह इस पोस्ट को लेकर अटकलें तेज हो गई थी. लेकिन अब अभिषेक ने इन चर्चाओं पर पूर्ण विराम लगा दिया है. आपको बता दें, अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट के पीछे कोई परेशानी नहीं, बल्कि उनकी नई फिल्म है. इसमें वह लीड रोल में नजर आने वाले है.
बच्चे के साथ पेड़ की डाली पर बैठे है एक्टर
अभिषेक बच्चन ने अपनी नई फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “चर्चाओं पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी गुम हो जाना रास्ता नहीं, असली कहानी वहीं से शुरू होती है.” इस कैप्शन ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. पोस्टर में अभिषेक एक छोटे बच्चे के साथ गांव के पेड़ की डाली पर बैठे नजर आ रहे हैं और वह बहुत अलग और सिंपल दिख रहे है. इससे पता चलता है कि फिल्म की कहानी इमोशनल और पारिवारिक होने वाली है. इस फिल्म का नाम ‘कालीधर लापता’ है, जो 4 जुलाई को ओटीटी प्लेटफार्म जी 5 पर रिलीज होने वाली है.
तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है ‘कालीधर लापता’
यह फिल्म एक मशहूर तमिल मूवी ‘केडी (करुप्पु दुरई)’ का हिंदी रीमेक है. मधुमिता सुंदररमन ने फिल्म के तमिल वर्जन को डायरेक्ट किया था और अब इसके हिंदी रीमेक का निर्माण भी वही रही हैं. फिल्म की शूटिंग भोपाल और आसपास के इलाकों में की जाएगी ताकि इसे रियल टच मिल सके. इसमें गांव की जिंदगी, रिश्तों की गहराई और खुद को पहचानने की यात्रा को दिखाया जाएगा. अब फैंस को अभिषेक की अगली फिल्म ‘कालीधर लापता’ का बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Kapil Sharma की पॉपुलैरिटी पर नवजोत सिंह सिद्धू ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेरी वजह से…’
ये भी पढ़ें: Divyendu Sharma Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भैया उर्फ दिव्येंदु शर्मा, जानें नेटवर्थ