The Kerala Story: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 1 अगस्त को की गई और ‘द केरल स्टोरी’ ने दो बड़े पुरस्कार जीते. जिसमें सुदीप्तो सेन को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और प्रशांतु महापात्रा को सर्वश्रेष्ठ छायांकन का अवॉर्ड मिलने की अनाउंसमेंट हुई. इस बड़ी खुशी को अब फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने सेलिब्रेट किया. उन्होंने कहा कि वह इस पहचान से “खुश” महसूस कर रही हैं.
द केरल स्टोरी को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर क्या बोली अदा शर्मा
एनडीटीवी से बात करते हुए अदा शर्मा ने कहा, “सुदीप्तो सर, विपुल सर और प्रशांतु सर ने फिल्म बनाते समय पुरस्कारों या तारीफ के बारे में नहीं सोचा था. यह बस उन लोगों की कहानियां बताने के लिए था, जिनके पास आवाज नहीं थी. फिर दर्शक हमारी आवाज बन गए और इस फिल्म को अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला फिल्म बना दिया.”
द केरल स्टोरी का हिस्सा बनकर खुश है अदा शर्मा
एक्ट्रेस ने आगे कहा, “हमें पीड़ितों, उनके परिवारों और दर्शकों का आशीर्वाद मिला है और अब दो राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले हैं. मैं खुद को धन्य महसूस करती हूं. फिल्म के सीन्स ने लोगों को इतना प्रभावित किया कि आज भी, जब मैं कार्यक्रमों और हवाई अड्डों पर लोगों से मिलती हूं, तो उन पर वह चर्चा करते हैं, कि मूवी देखते समय उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. एक अभिनेत्री के रूप में, मुझे इस ऐतिहासिक फिल्म का हिस्सा बनने और जीवन भर की यादगार भूमिका निभाने का मौका मिला.”
द केरल स्टोरी विवादास्पद लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हुई सफल
साल 2023 में रिलीज हुई ‘द केरल स्टोरी’ अपने संवेदनशील विषय के कारण विवादों का हिस्सा बन गई. इस फिल्म में भारत में महिलाओं की कथित आईएसआईएस भर्ती को दिखाया गया था, जिससे व्यापक राजनीतिक चर्चाएं हुईं. भारी आलोचनाओं के बावजूद, इसने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई और बॉक्स ऑफिस पर सफल रही.
यह भी पढ़ें- Dhadak 2 का रिव्यू करते वक्त फूट फूटकर रोए ये फिल्म निर्माता, बोले- फिल्म को मिस न करें, क्योंकि…