27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lawrence Bishnoi की हिटलिस्ट में सलमान खान के बाद इस बिग बॉस विनर का नाम, सितंबर में ही था मारने का प्लान, ऐसे हो गया फेल

एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है. इस बीच मुनव्वर फारुकी को लेकर बड़ी खबर सामने आ गई. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों ने पिछले महीने उनपर हमला करने का प्लान बनाया था.

12 अक्टूबर यानी शनिवार की रात को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने उनपर गोली चलाई जिसमें दो गोली उनके सीने में और एक पेट में लगी थी. इस दिल दहला देने वाली घटना से अभी तक उनके दोस्त और करीबी लोग उबरे भी नहीं है. इस बीच उनकी हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली और साथ ही एक पोस्ट भी लिखा. पोस्ट में बताया गया कि सलमान खान की हेल्प करने वाले अपना हिसाब किताब लगा के रखें. अब लेटेस्ट अपडेट सामने आ रही है कि स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी लॉरेंस बिश्नोई के हिट लिस्ट में थे.

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे मुनव्वर फारुकी

टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे. यहां तक कि सितंबर में एक हिटमैन ने उनका पीछा भी किया था. सूत्रों के अनुसार, इस बारे में खुफिया एजेंसियों को पहले से पता चल गया, जिसके बाद मुनव्वर को बचा लिया गया और उन्हें दिल्ली से मुंबई ले जाया गया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सिक्योरिटी बढ़ा दी है. वहीं, सूत्रों के मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दिल्ली के उसी होटल में कमरा बुक किया था, जिस होटल में मुनव्वर रूकने वाले थे.

इस तरह फेल हुआ हमले की प्लानिंग

खुफिया एजेंसियों की वजह से इस हमले की प्लानिंग फेल हो गई और मुनव्वर फारुकी को इवेंट से निकाल कर मुंबई पुलिस वापस ले गई. ऑफिशियल तौर पर मुंबई पुलिस ने धमकियों को बिश्नोई गिरोह से नहीं जोड़ा. हालांकि वह बिग बॉस 17 के विनर की सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट पर है. बता दें कि फारूकी अपने कॉमेडी शो में हिंदू भगवान पर कमेंट करने के बाद विवादों में घिर गए थे.

Also Read- Baba Siddique को महंगी पड़ी सलमान खान से दोस्ती, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी, कहा- जो भी सलमान की हेल्प करेगा…

Also Read– Baba Siddique: कौन थे बाबा सिद्दीकी, जिन्होंने शाहरुख-सलमान की करवाई दोस्ती, 5 साल की दुश्मनी चुटकी में की खत्म

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel