VIDEO: ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर कांस फिल्म फेस्टिवल में अपने फैशन और स्टाइल से सबका दिल जीत रही हैं. इस बार ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर सिंदूर लगाकर एंट्री ली, जिससे ये साफ हो गया कि उनके और अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाहें झूठी हैं. उनके इस लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, और फैंस उनकी ग्रेस और एलिगेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इसी बीच हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें सास जया बच्चन ऐश्वर्या राय की तारीफ करती नजर आ रही हैं. ये वीडियो 2007 के फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का है, जहां जया बच्चन ने सबके सामने कहा था – “मैं बहुत शानदार, प्यारी और ग्रेटफुल वैल्यूज वाली ऐश्वर्या राय की सास बनने जा रही हूं. मैं आपका फैमिली में स्वागत करती हूं. आई लव यू.”
यहां देखें वीडियो:
इस इमोशनल स्पीच को सुनकर ऐश्वर्या खुद को रोक नहीं पाईं और भावुक हो गईं. अब यह वीडियो आज भी लोगों के दिलों को छू रहा है, और यही साबित करता है कि बच्चन परिवार में उनके लिए आज भी सम्मान और प्यार बरकरार है.