24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aitraaz 2: अक्षय-प्रियंका-करीना की मूवी का सीक्वल ला रहे सुभाष घई, फिल्म के प्लॉट पर कही यह बात

Aitraaz 2: सुभाष घई ने अनाउंस किया कि जल्द ही एतराज 2 बनेगी. उन्होंने कहा, ओह माई गॉड 2 के लेखक-निर्देशक अमित राय ने एक शानदार स्क्रिप्ट लिखी है. यह आजकल के मुद्दे को उठाएगी.

Aitraaz 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और करीना कपूर स्टारर फिल्म ऐतराज ने 12 नवंबर को अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाई. इस मौके पर निर्माता सुभाष घई ने साल 2004 की फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के ‘बोल्ड एंड ब्यूटीफुल’ परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए एक पोस्ट शेयर किया और उसी में अनाउंस कर दिया कि जल्द ही एतराज 2 बनेगी. उन्होंने निर्देशक अमित राय को भी बोर्ड में शामिल किया.

सुभाष घई ने अनाउंस की एतराज 2

सुभाष घई ने फिल्म ऐतराज से प्रियंका चोपड़ा की एक खूबसूरत फोटो शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, “बोल्ड और खूबसूरत प्रियंका चोपड़ा ने हिम्मत की और ऐसा कर दिखाया. यही कारण है कि सिनेमा प्रेमी आज 20 साल बाद भी उनके परफॉर्मेंस को नहीं भूल पा रहे हैं. पहले वह इस रोल को करने में काफी डर रही थी, लेकिन इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ निभाया. अब मुक्ता आर्ट्स 3 साल की कड़ी मेहनत के बाद बेहतरीन स्क्रिप्ट के साथ ऐतराज 2 के लिए तैयार है. बस इंतजार करें और देखें.”

क्या होगी एतराज 2 की कहानी

सुभाष घई ने हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सीक्वल की पुष्टि की. उन्होंने कहा, “मैंने ओह माई गॉड 2 के लेखक-निर्देशक अमित राय से एक शानदार स्क्रिप्ट सुनी है, जिसे अब ऐतराज 2 के रूप में लिखा गया है. हमें अलग-अलग स्टूडियो से बहुत सारे कॉल आ रहे हैं कि वे फिल्म बनाने में रुचि रखते हैं.” सीक्वल के कॉन्सेप्ट के बारे में पूछे जाने पर सुभाष घई ने कहा कि यह विषय अमित राय का है. उन्होंने आज के शारीरिक शोषण के बारे में एक साहसिक मुद्दा लिखा है.

सुभाष घई ने एतराज 2 के स्टारकास्ट को लेकर क्या कहा

सुभाष घई ने आगे यह भी बताया कि स्टारकास्ट फिलहाल फाइनल नहीं हुए हैं. वह एक्ट्रेस के लिए कास्टिंग कर रहे हैं. यह फिर से एक बोल्ड भूमिका होगी और मुझे यकीन है कि कलाकारों को फिर से काफी सारे प्राइज मिलेंगे, जैसा कि प्रियंका को मिला था. अब्बास-मस्तान की ओर से निर्देशित 2004 की फिल्म एतराज में अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर मुख्य भूमिका में थे. कलाकारों में अमरीश पुरी, अन्नू कपूर, परेश रावल, विवेक शौक, प्रीति पुरी, उपासना सिंह, दिनेश लांबा जैसे स्टार्स भी थे.

Also Read- Singh Is Kinng 2: जल्द बनेगा अक्षय की फिल्म का सीक्वल, रणवीर सिंह या दिलजीत दोसांझ कौन बनेगा नया किंग, जानें सभी अपडेट

Also Read- Hera Pheri 3: ‘हेरा फेरी’ वाली तिकड़ी को साथ देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- राजू, श्याम और बाबू भैया को साथ देखना एक…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel