Ajay Devgn Birthday: सिंघम, गोलमाल, तन्हाजी, रेड और दृश्यम जैसी कई सुपरहिट फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर राज करने वाले बॉलीवुड के ‘बाजीराव सिंघम’ यानी अजय देवगन आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. इन दिनों सुपरस्टार अपनी नई फिल्म ‘रेड 2’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अजय देवगन का नाम बॉलीवुड के ऐसे कलाकारों में शामिल है, जो अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. एक्टर ने अपने अबतक के करियर में लगभग हर तरह की जॉनर में काम किया है, जैसे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और थ्रिल. ऐसे में आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई ऐसी बातें आपको बताएंगे, जिसे जानकार आप दंग रह जायेंगे.
कामयाब अभिनेता और निर्देशक हैं अजय देवगन
2 अप्रैल 1996 को जन्में सुपरस्टार अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है. अजय ने अपने करियर के दौरान 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, जिसमें से कई सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर रहीं. एक कामयाब एक्टर के साथ-साथ अजय निर्देशक और निर्माता भी हैं. उनके नाम चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और चार फिल्मफेयर पुरस्कारों समेत कई पुरस्कार शामिल हैं. इसके अलावा साल 2016 में अजय देवगन को भारत सरकार की ओर से देश के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
सिंघम ने अपनी ही फिल्में नहीं देखीं
अजय देवगन ने मशाबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि वह अपनी ही फिल्में नहीं देखते हैं. उन्होंने कहा, ‘आपको दो तरह से संघर्ष करना होता है। एक तो काम मिलने के लिए और दूसरा काम मिलने के बाद. इसके बाद फिल्म रिलीज होने के बाद भी संघर्ष जारी रहता है. आपको जो शोहरत मिलती है इसको बनाए रखने के लिए भी आपको मेहनत करनी पड़ती है. मैं कह सकता हूं कि मैं लकी रहा. ऐसा नहीं हुआ कि किसी साल मेरी एक भी फिल्म नहीं चली. किसी साल अगर मेरी दो फिल्में नहीं चलीं, तो एक हिट फिल्म उस साल में आ ही जाती थी. मैंने अपनी कई फिल्में भी नहीं देखी. कई बार जब फिल्म रिलीज होने वाली होती है, तो हम इतने व्यस्त हो जाते हैं कि फिल्में देखने का वक्त ही नहीं मिलता है.’
काजोल-अजय की ब्रेकअप के बाद शुरू हुई लव स्टोरी
अजय देवगन की पत्नी और एक्ट्रेस काजोल ने ह्यूमंस ऑफ बांबे को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि जब हम किसी के साथ बहुत ज्यादा वक्त बिताने लगते हैं, तो एक दूसरे के पास होने लगते हैं. उन दिनों हम अजय देवगन के साथ फिल्में करते थे. शूट करते थे. कई-कई घंटे सेट पर बिताते थे. तो हमारी बात हो जाया करती थी. इसके बाद हमने बात करनी शुरू की. उस वक्त इत्तेफाक से मेरा ब्रेकअब हुआ था और उनका भी ब्रेकअप हुआ था. हम एक दूसरे को अपनी कहानी बताया करते थे. इसके बाद हम दोस्त बने, इसके बाद प्यार और फिर शादी. दोनों एक्टर्स साल 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे. आज के समय में काजोल और अजय इंडस्ट्री के पॉवर कपल्स में से एक हैं.