24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ajay Devgn Upcoming Movies: इन 7 फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाएंगे अजय देवगन, देखें लिस्ट

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. आइये जानते हैं भविष्य में एक्टर की पाइपलाइन में कौन सी मूवीज मौजूद है.

Ajay Devgn Upcoming Movies: अजय देवगन ने अपनी कड़ी मेहनत और दमदार एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है. आज एक्टर ए लिस्टर्स अभिनेताओं में गिने जाते हैं. हाल ही में अजय की सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जिसमें बाजीराव बनकर उन्होंने दर्शकों को खूब इम्प्रेस किया था. आने वाले दिनों में एक्टर की कई फिल्में पाइपलाइन में है, जिसका इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे हैं. लिस्ट में रेड 2, सन ऑफ सरदार 2, दे दे प्यार दे 2, दृश्यम 3, धमाल 5 और शैतान 2 जैसी फिल्में शामिल है.

रेड 2

अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रेड 2 है. वास्तविक जीवन की घटनाओं पर आधारित पहले पार्ट में एक्टर ने एक निडर आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाई थी, जो भ्रष्ट राजनेताओं और व्यापारियों से लोहा लेता है. सीक्वल में अजय हाई-स्टेक मिशन पर निकलेंगे. उनके साथ रितिकेश देवगन और वाणी कपूर भी होंगी.

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन की सन ऑफ सरदार (2012) एक्शन, कॉमेडी और पंजाबी स्वैग से भरपूर फिल्म थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. अब, सन ऑफ सरदार 2 पर काम चल रहा है, जो हाई-एनर्जी एक्शन और कॉमेडी देने का वादा करती है.

दे दे प्यार दे 2

2019 में, दे दे प्यार दे दर्शकों को खूब पसंद आई थी. इसमें अजय देवगन को अपने से छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. दोनों की लवस्टोरी कैसे पूरी होगी. यह सीक्वल में देखने को मिलेगा. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. दे दे प्यार दे 2 में आर माधवन रकुल के पिता की भूमिका निभाएंगे.

दृश्यम 3

अगर कोई एक फ्रेंचाइजी है, जिसने सस्पेंस के मास्टर के रूप में अजय देवगन की प्रतिष्ठा को मजबूत किया है, तो वह दृश्यम है. पहला और दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुआ था. दृश्यम 3 को लेकर खबरें आ रही है कि मेकर्स ने अजय को स्क्रिप्ट दिखाई है और उन्हें वह काफी पसंद भी आई. एक्टर अगस्त तक इसकी शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

धमाल 4

धमाल 4 का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस कॉमेडी मूवी के तीनों पार्ट हिट साबित हुए थे.

शैतान 2

अजय देवगन ने हाल ही में शैतान में शानदार प्रदर्शन किया. इस सुपरनैचुरल फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और तुरंत हिट हो गई. मेकर्स ने इसके सीक्वल की अनाउंसमेंट कर दी है.

गोलमाल 5

गोलमाल 5 के साथ अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. हालांकि मूवी को बनने में अभी समय है, क्योंकि निर्देशक रोहित शेट्टी स्क्रिप्टिंग में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं और दर्शकों को एक धांसू फिल्म पेश करना चाहते हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel