25 Years Of Hera Pheri: राजू, श्याम और बाबूराव की हेरा फेरी को पूरे 25 साल हो गए है. 31 मार्च 2000 में फिल्म सिनेमाघरों ने रिलीज हुई थी. बॉलीवुड की ये कल्ट कॉमेडी फिल्म लोगों के बीच बहुत फेमस हुई और जिंदगी का हिस्सा बन गया. फिल्म के सीन से लेकर डायलॉग भी लोगों के दिनचर्या का हिस्सा बन गई. कई लोगों का कहना है कि कॉमेडी सबसे मुश्किल जॉनर है. बॉलीवुड में कई कॉमेडी फिल्में बनी है, लेकिन हेरा फेरी हिंदी सिनेमा की सबसे बेस्ट कॉमेडी फिल्म है, जिसके डायलॉग और सीन लोगों को 25 साल बाद भी याद हैं. बाबूराव, राजू और श्याम सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि अपने दोस्त लगते हैं. आज यह फिल्म भले कल्ट हो, लेकिन इसके शूटिंग के समय ऐसी कई चीजें हुईं, जो आपको हैरान क्र देगी. ऐसे में फिल्म के सिल्वर जुबली को सेलिब्रेट करते हुए हम आज आपको कुछ मजेदार और अनसुने किस्सों से रूबरू कराएंगे.
फिल्म में कलाकारों की हुई अदला-बदली
हिंदी सिनेमा की सबसे अच्छी कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी को उस वक्त कोई भी खरीददार नहीं मिल रहा था क्योंकि फिल्म में गरीबी और कमियों को दिखाया गया था, जिसे सभी सैड फिल्म कह रहे थे. इसके बाद फिल्म में कई सीन को जोड़ा गया और इसे पूरा करने के लिए 2 गाने भी जोड़े गए. फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने एक इंटरव्यू में कहा कि नए गाने जोड़ने के बाद फिल्म काफी लंबी हो गई. 3 घंटे 41 मिनट होने के वजह से फिल्म से एक बड़े कॉमेडी सीन को हटा दिया गया. जब फिल्म की घोषणा हुई उस वक्त इस फिल्म का नाम हेरा फेरी नहीं था. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट करने वाले थे और इसका नाम रफ्तार था. श्याम के रोल के लिए सुनील शेट्टी नहीं, बल्कि संजय दत्त को चुना गया था, लेकिन कोर्ट में केस की वजह से वह फिल्म से बाहर हो गए और तब्बू की जगह करिश्मा कपूर फिल्म में थी, लेकिन वो भी बाहर हो गई.
स्टार्स अखबार बिछा कर सोते थे
सुनील शेट्टी ने शूटिंग के दौरान हुए मुश्किलों को बताते हुए कहा कि जब निर्देशक प्रियदर्शन उन सब को दोपहर में सोने के लिए कहते थे, तब अक्षय और परेश रावल जमीन पर अखबार बिछा कर सोते थे. उसके बाद उन्हें आइडिया आया कि राजू और बाबूराव भी जमीन पर अखबार बिछाकर सो सकते है. निर्देशक ने कलाकारों से कहा था कि मैं तुम सभी को आराम से नहीं रहने दूंगा, ताकि फिल्म में वो सब दिखे. सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि उन्हें जो कपड़े मिलते थे, वो भी बिना प्रेस किए मिलते थे. एक्टर्स का कोई मेकअप नहीं होता था.
बाबूराव, राजू और श्याम एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएंगे
इस फिल्म के हिट होने की किसी को भी कोई उम्मीद नहीं थी. जब फिल्म बन रही थी तो किसी को भी लगा था कि ये इतनी ज्यादा सुपरहिट हो जाएगी. फिल्म के प्रोड्यूसर ने फिल्म देख कर कहा कि ये क्या बना दिया है. ये तो बिलकुल भी नहीं चलेगी. हालांकि, बाद में जब उन्होंने निर्देशक के कहने पर फिल्म को देखा था, तो उन्हें बहुत मजा आया. फिल्म के हिट होने के बाद 2006 ने फिर हेरा फेरी रिलीज हुई और दोबारा इस फिल्म ने हिंदी सिनेमा में छाप छोड़ दी. बाबूराव, राजू और श्याम की जोड़ी ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. अब फैंस इसकी तीसरी किस्त का इंतजार कर रहे है. निर्देशक प्रियदर्शन ने इसकी ऑफिशियली घोषणा भी कर दी है. हालांकि, इसकी रिलीज डेट पर जानकारी साझा नहीं की है.
यह भी पढ़े: The Bhootnii Trailer: खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त-मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का ट्रेलर