Akshay Kumar On Sikandar: अक्षय कुमार और सलमान खान का रिश्ता काफी पुराना है. दोनों ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक ही समय में की थी और दोनों के बीच इतनी अच्छी दोस्ती हो गई कि उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘जान ए मन’ जैसी हिट फिल्मों में साथ काम किया. अब सिकंदर के फ्लॉप होने पर खिलाड़ी कुमार ने भाईजान को सपोर्ट किया है. उन्होंने कहा कि टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा.
सिकंदर के फ्लॉप होने पर सलमान को मिला अक्षय का साथ
दरअसल हाल ही में सलमान खान की सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. फिल्म को जितना अच्छा परफॉर्म करना चाहिए था, उतनी खास प्रदर्शन नहीं दे पाई. यह फ्लॉप हो गई. अब ‘केसरी चैप्टर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अक्षय कुमार ने एचटी सिटी संग बात करते हुए सलमान खान की जमकर तारीफ की. अक्षय कुमार से जब पूछा गया कि आज बड़े सितारों की ओर से निर्देशित फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं, तो अक्षय ने जवाब दिया, “देखिए ये गलत बात है. ऐसा नहीं हो सकता है. टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा.” उन्होंने आगे कहा, “सलमान ऐसी नसल का टाइगर है, जो जिंदगी में कभी मर नहीं सकता.”
केसरी: चैप्टर 2 के बारे में
अक्षय कुमार इन-दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ की रिलीज के लिए तैयार हैं, जो जलियांवाला बाग त्रासदी पर आधारित है. इसमें अनन्या पांडे और आर माधवन प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मूवी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.
सलमान खान के बारे में
सलमान को आखिरी बार ‘सिकंदर’ में देखा गया था, जो रश्मिका मंदाना के साथ उनकी पहली ऑन-स्क्रीन जोड़ी थी. उच्च उम्मीदों और 200 करोड़ रुपये के भारी बजट के बावजूद, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष करना पड़ा और यह अपने पहले दो हफ्तों में केवल 110 करोड़ रुपये ही कमा सकी.