24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari 2 में अक्षय कुमार का नया अवतार, एक्शन और इमोशन का पावर-पैक्ड धमाका

Kesari 2: केसरी 2 में अक्षय कुमार ने अपने किरदार के लिए जबरदस्त मेहनत की है. इस बार का चैलेंज सिर्फ एक्शन या लुक तक सीमित नहीं था, बल्कि भावनात्मक गहराई और शारीरिक ट्रांसफॉर्मेशन दोनों को साथ लेकर चलना पड़ा. फिल्म में उनका लुक पहले से कहीं ज्यादा रफ और इंटेंस नजर आ रहा है. हाल ही में उन्होंने फिल्म की रिलीज से पहले कथकली आउटफिट में अपनी एक शानदार तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है.

Kesari 2: बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार एक बार फिर देशभक्ति के रंग में रंगे नजर आने वाले हैं. ‘केसरी’ जैसी सुपरहिट फिल्म के बाद अब ‘केसरी 2’ की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार अक्षय कुमार एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आने वाले है. फिल्म का लुक, कहानी और एक्शन तीनों ही लेवल अप नजर आ रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की इस दमदार ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे की कहानी.

परंपरा, सच्चाई और साहस की झलक

अक्षय कुमार का नया लुक सामने आते ही फैंस दंग रह गए. हर किसी की जुबान पर बस एक ही बात थी “यह सिर्फ एक पोशाक नहीं है, यह एक प्रतीक है परंपरा का, प्रतिरोध का, सच्चाई का और मेरे देश का.” इस बार अक्षय सी. शंकरन नायर के रोल में नजर आएंगे, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चुप नहीं बैठे, बल्कि सच को सामने लाने के लिए अंग्रेजों से सीधा मुकाबला किया. उनके कपड़ों से लेकर आंखों के भाव तक, सब कुछ जैसे उस दौर की गवाही दे रहा हो. ये लुक सिर्फ एक पोशाक नहीं, बल्कि एक सोच, एक हिम्मत और एक मिसाल है अपने देश के लिए खड़े होने की.

केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग

एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन करण सिंह त्यागी कर रहे हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी बैरिस्टर सी. शंकरन नायर की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड की सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़े: प्यार छुपाए नहीं छुपता, Yuzvendra Chahal और महवश की क्लोज सेल्फी से मची हलचल, फैंस बोले- रिश्ता कन्फर्म ही…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel