Alia Bhatt Upcoming Movies: बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेज में शुमार आलिया भट्ट ने अपने करियर में “राजी”, “गंगूबाई काठियावाड़ी” और “जिगरा” जैसे कई फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस के दिलो में एक खास जगह बनाई है और अब बहुत जल्द एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग मूवी ‘अल्फा’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आने वाली हैं. ऐसे में अगर आप भी आलिया भट्ट के फैन हैं और उनकी नई फिल्मों का इंतजार कर रहे है तो आइए आज उनकी नई फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालते है.
अल्फा
आलिया भट्ट अपनी नई मूवी ‘अल्फा’ के साथ वाई.आर.एफ स्पाई यूनिवर्स ज्वाइन करने वाली हैं. यह मूवी एक एक्शन-थ्रिलर है, जिसमें आलिया के साथ मुंज्या एक्ट्रेस शरवरी वाघ नजर आने वाली हैं. शिव रवैल की ओर से निर्देशित यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में विलन के किरदार में बॉबी देओल नजर आने वाले हैं.
लव एंड वॉर
संजय लीला भंसाली की निर्देशित ये मूवी एक ऐतिहासिक ड्रामा है जिसमें रोमांस, एक्शन और इमोशंस का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा. फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे. आलिया ने एक यादगार परफॉरमेंस देने के लिए इस मूवी पर एक साल काम किया है, जो कि साल 2026 में रिलीज होने वाली है.
ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2 – देव
ब्रह्मास्त्र: पार्ट 1 की ग्रैंड सक्सेस के बाद अयान मुखर्जी की ओर से निर्देशित ग्रैंड ट्राइलॉजी की नेक्स्ट मूवी ‘ब्रह्मास्त्र: पार्ट 2’ स्टोरी को आगे बढ़ाने वाला है. फिल्म में एक बार फिर आलिया भट्ट ईशा के किरदार में और रणबीर, देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म अपने शानदार विजुअल इफेक्ट्स, माइथोलॉजी और थ्रिलिंग एक्शन सीन्स से ये मूवी इंडियन सिनेमा को नई पहचान देने वाली है.
चामुंडा
सूत्रों के अनुसार, आलिया दिनेश विजन की ओर से निर्देशित सुपरनैचरल थ्रिलर मूवी “चामुंडा” में काम करने के लिए चर्चा में है. मूवी की स्टोरी इंडियन माइथोलॉजी पर आधारित है, जिसमें आलिया के किरदार के पास सिनिस्टर पावर्स होंगी. मूवी के कंफर्म होने पर ये इंडियन सिनेमा में एक नई हॉरर यूनिवर्स लॉन्च कर सकती है.
मधुबाला
‘डार्लिंग्स’ की निर्देशक जसमीत केरीन के साथ एक बार फिर “मधुबाला” मूवी के लिए आलिया भट्ट नजर आ सकती हैं. यह मूवी अदाकारा मधुबाला की बायोपिक है, जिसकी अनाउंसमेंट सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस की ओर से 15 मार्च को की गई थी.