Alka Yagnik Net Worth: ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘ऐ मेरे हमसफर’, ‘चुरा के दिल मेरा’, ‘अगर तुम साथ हो’, ‘दिलबर दिलबर’ जैसे सुपरहिट गानों से 90 के दशक में अपनी आवाज का दीवाना बनाने वाली दिग्गज सिंगर अलका याग्निक आज 20 मार्च को अपना 59वां जन्मदिन मना रही हैं. गायिका ने महज 6 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था. इसकी शुरुआत उन्होंने सबसे पहले ऑल इंडिया रेडियो से की थी. इसके बाद जब अलका याग्निक 10 साल कीहुईं, तब उनकी मां उन्हें सपनों की नगरी मुंबई ले आईं, जहां उन्हें पहला ब्रेक राज कपूर की मदद से मिला. फिर 14 साल की उम्र में म्यूजिक डायरेक्टर लक्ष्मिकांत और प्यारेलाल से मिलने के बाद उन्होंने फिल्म ‘पायल की झंकार’ के लिए अपना पहला गाना ‘थिरकत अंग लचक झुकी’ रिकॉर्ड किया था.
अलका याग्निक ने अपने करियर के दौरान 22 हजार गाने 25 अला-अलग भाषाओं में गाए, तक समय है गायिका कामयाबी के शिखर पर हैं. ऐसे में उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
अलका याग्निक की नेट वर्थ
बॉलीवुड की प्लेबैक क्वीन कहे जानी वालीं अलका याग्निक इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली सिंगर्स में शुमार हैं. उन्होंने अपने करियर में कई सुपरहिट गाने देकर करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अलका याग्निक की कुल संपत्ति लगभग 68 करोड़ के आसपास है. सिंगर की मोटी कमाई फिल्मों में गाने से होती है. वह हर महीने करीब 21 लाख रुपये कमा लेती हैं और सालभर की उनकी कमाई 2 करोड़ रुपये के आस-पास है. इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए वह 16 लाख रुपये चार्ज करती हैं. यही नहीं, सिंगर रियल स्टेट और स्टॉक्स में भी इन्वेस्ट करती हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: ट्रेंड या कॉपी-पेस्ट, साउथ इंडियन फिल्मों के रीमेक्स से बॉलीवुड में क्या हो रहे हैं बड़े बदलाव?
आतंकवादी ओसामा बिन लादेन हुए मुरीद
अलका याग्निक की आवाज पर पूरी दुनिया मरती है. आज के समय के युवा भी सुकून और शान्ति के लिए अलका याग्निक की आवाज को सुनना पसंद करते हैं. आपको जानकार हैरान होगी कि अलका याग्निक ने बड़े-बूड़ो से लेकर आतंकवादी तक को अपना मुरीद बनाया है. हम बात ओसामा बिन लादेन की कर रहे हैं, जिसे अलका याग्निक के गानों की रिकॉर्डिंग तब मिली, जब अमेरिका ने पाकिस्तान में ओसामा के ठिकाने पर हमला किया था.