23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ameesha Patel Boyfriend: इस बिजनेसमैन पर आया गदर 2 की सकीना का दिल, जानें कौन हैं उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड

Ameesha Patel Boyfriend: अमीषा पटेल अपनी ग्लैमरस अदाओं से अक्सर लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब अभिनेत्री ने मिस्ट्री मैंन संग कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसके बाद उनकी डेटिंग रूमर्स की खबरें आने लगी.

Ameesha Patel Boyfriend: गदर 2 में सकीना की भूमिका से वर्ल्डवाइड पॉपुलर हुई अमीषा पटेल एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक मिस्ट्री मैन संग कुछ रोमांटिक फोटो शेयर की. जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये चर्चा शुरू हो गई क्या अमीषा इसे डेट कर रही हैं. तसवीर में नजर आ रहे शख्स का नाम निर्वाण बिड़ला है.

क्या निर्वाण बिड़ला को डेट कर रही हैं गदर 2 की सकीना

अमीषा पटेल इन-दिनों दुबई में छुट्टियां मना रही हैं. अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर की, जो सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई. उन्होंने अपनी और निर्वाण बिड़ला की कुछ कोजी फोटो शेयर की. तसवीर में स्टार्स ने एक दूसरे को रोमांटिक तरीके से पकड़ रखा है. ऑल ब्लैक लुक में अमीषा और निर्वाण ट्विनिंग भी कर रहे हैं. कैप्शन में, अमीषा ने लिखा, ”दुबई लवली इवनिंग विद मॉय डार्लिंग निर्वाण बिड़ला.” निर्वान ने उसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “बहुत ज्यादा मजा! लव यू.”

अमीषा की फोटोज पर फैंस ने किए ऐसे कमेंट्स

अमीषा की इस तसवीर को देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए. साथ ही कई ने उन्हें उम्र को लेकर ट्रोल भी किया. एक यूजर ने लिखा, ”आपलोग बहुत प्यारे कपल को… खुश हूं कि अमीषा को भी जीवनसाथी मिल गया. खुबसूरत जोड़ी.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अमीषा निर्वाण के सामने उसकी मां लग रही है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”सच में आप बहुत खूबसूरत और क्यूट कपल हैं.”

कौन है निर्वाण बिड़ला

निर्वाण और अमीषा के बीच उम्र का काफी अंतर है. निर्वाण उनसे 19 साल छोटे हैं. अमीषा 49 साल की हैं, जबकि निर्वाण 30 साल के हैं. उन्हें बिड़ला विरासत को आगे बढ़ाने, बिड़ला ब्रेनियाक्स और बिड़ला ओपन माइंड्स की स्थापना के लिए जाना जाता है.

Also Read- Ameesha Patel ने क्यों रिजेक्ट कर दी थी शाहरुख खान की Chalte Chalte, सालों बाद बोली- मुझे पता नहीं…

Also Read- Humraaz sequel: बॉबी देओल संग हमराज के सीक्वल में नजर आएंगी अमीषा पटेल, बोली- स्क्रिप्ट को लेकर…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel