Amitabh Bachchan On Sunjay Kapur Death: करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून को हार्ट अटैक आने से निधन हो गया. संजय एक बड़े बिजनेसमैन थे और साल 2016 में करिश्मा संग उनका तलाक हो चुका था. संजय के निधन पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने दुख जताया. हालांकि अभी तक करिश्मा या उनके परिवार में किसी ने संजय के निधन पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं दी है. उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में किया जाएगा. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने संजय कपूर के निधन पर दुख जताया है.
संजय कपूर के निधन पर क्या बोले अमिताभ बच्चन
दरअसल, अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा कि जीवन में एक चीज निश्चित है कि जीवन अनिश्चित है. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ”..और आज की सुबह मेरे और मेरे परिवार के लिए एक और दुख लेकर आईय एक बहुत करीबी दोस्त ने अपने बेटे को खो दिया… वह जवान था, ऊर्जावान और अचानक चला गया. हमारे दोस्त और हमारे लिए यह दुख और दर्द शब्दों से परे है… इस बात पर विश्वास करना बहुत मुश्किल है कि ऐसा हो गया है. ऐसे समय में बस प्रार्थना ही की जा सकती है और अपनों को यह दुख सहने की ताकत देने के लिए उनके साथ खड़ा रहना ही हमारा कर्तव्य है.”

संजय कपूर किसके बेटे थे?
बिग बी ने अपने पोस्ट में संजय कपूर या किसी और का नाम नहीं लिया, लेकिन फैंस और उनके फॉलोअर्स इस पोस्ट को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड के मौत से जोड़ रहे हैं. संजय, सुरिंदर कपूर के बेटे थे, जिन्होंने सोना कॉमस्टार की स्थापना साल 1995 में की थी. सुरिंदर के निधन के बाद संजय ने सोना कॉमस्टार संभाला था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय की नेट वर्थ 10,300 करोड़ रुपये थी. करिश्मा की तुलना में संजय उनसे कई गुना ज्यादा अमीर थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के पास 85-90 करोड़ रुपये की संपत्ति है.
यह भी पढ़ें– Karisma Kapoor Sunjay Kapur Last Photo: करिश्मा संग संजय कपूर की आखिरी फोटो वायरल, इस 1 शख्स के लिए साथ आए थे एक्स कपल