24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupam Kher Office Robbery Case: मुंबई पुलिस ने दोनों चोरों को किया गिरफ्तार

Anupam Kher Office Robbery Case: मुंबई पुलिस ने अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने वाले दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है.

Anupam Kher Office Robbery Case: अभिनेता अनुपम खेर ने बीते दिनों अपने मुंबई कार्यालय में चोरी की सूचना दी थी. उन्होंने इस जानकारी को अपने एक्स अकाउंट पर एक अपडेट के द्वारा साझा किया था कि चोर उनके वीरा देसाई वाले घर में घुस गए जो कि उनका ऑफिस भिन्हाई और कैश से भरी एक तिजोरी और उनकी कंपनी द्वारा शूट की गई एक फिल्म की निगेटिव फॉर्म में तस्वीरें चुरा ले गए जो अभी तक रिलीज नहीं हुई थी, बता दें कि इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Anupam Kher Office Robbery Case: ऐसे पकड़े गए चोर

मुंबई पुलिस ने अनुपम खेर के ऑफिस में हुई चोरी के बाद दोनों ही चोरों को मुंबई के जोगेश्वरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों चोरों की पहचान माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस के अनुसार, दोनों ही चोरों पर पहले से कई तरह के चोरी, छीना झपटी और अन्य तरह के क्रिमिनल केस दर्ज हैं. मुंबई पुलिस के अनुसार, चोरों ने अनुपम खेर के ऑफिस से लगभग 4.15 लाख रुपए नगद चुराए थे. अनुपम के ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में दोनों चोर एक ऑटो रिक्शा में बैठकर भागते साफ नजर आए थे और इस फुटेज के वजह से उन्हें पकड़ना और भी आसान हो गया.

Anupam Kher Office Robbery Case: अनुपम ने ट्वीट कर दी थी घटना की जानकारी

अनुपम ने एक्स पर एक वीडियो साझा किया था और कैप्शन में हिंदी में लिखा था कि, “पिछली रात, मेरे वीरा देसाई रोड स्थित कार्यालय में, दो चोर घुस गए और लेखा कार्यालय से एक तिजोरी चुरा ली (क्योंकि वे तिजोरी को नहीं तोड़ सके). इसमें मेरी कंपनी द्वारा शूट की गई एक फिल्म के निगेटिव फॉर्म में चित्र थे. मेरे कार्यालय ने एक प्राथमिकी दर्ज की है और पुलिस ने हमें आश्वासन दिया है कि चोर जल्द ही पकड़े जाएंगे क्योंकि सीसीटीवी कैमरे ने उन्हें एक ऑटोरिक्शा में सारा सामान लेकर जाते हुए कैद कर लिया है. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दे. यह पुलिस के आने से पहले मेरी टीम द्वारा शूट किया गया वीडियो है.” उन्होंने अपने ट्वीट में मुंबई पुलिस के आधिकारिक एक्स हैंडल को भी टैग किया था.

Also Read: Sonakshi Sinha Wedding: सोनाक्षी- जहीर के वेडिंग सेलिब्रेशन हुए शुरू, सामने आई फैमिली फोटो

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | 🎓 एजुकेशन बीट स्पेशलिस्ट ✍️ सक्सेस स्टोरीज़, जॉब अपडेट्स और एग्ज़ाम न्यूज़ पर काम 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel