24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AR Rahman हॉस्पिटल से घर लौटे, बेटे ने बताया क्या थी तबीयत खराब होने की वजह

AR Rahman: एआर रहमान के हॉस्पिटल में भर्ती होने की खबर जानकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए थे. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो सिंगर को डिस्चॉर्ज कर दिया गया है. इसकी पुष्टि उनके बेटे और उनकी बहन ने किया.

AR Rahman: सिंगर एआर रहमान की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब वह घर आ चुके हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि उन्हें सीने में दर्द था और इस वजह से सिंगर को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. उनकी बहन एआर रेहाना ने उन अफवाहों और खबरों को गलत बताया. पीटीआई को रेहाना ने बताया कि “यह खबर गलत है. उन्हें डिहाइड्रेशन और गैस्ट्रिक की वजह से अस्पताल जाना पड़ा था.” उनके मैनेजर सेंथिल वेलन ने पीटीआई से कहा, “वह अब घर आ चुके हैं और पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें आज सुबह अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने कुछ टेस्ट किए, जिनमें सब कुछ सही निकला.”

एआर रहमान के बेटे ने दी अपडेट

एआर रहमान के हॉस्पिटल भर्ती होने के बाद उनके बेटे एआर अमीन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके तबियत को लेकर अपडेट दिया. उन्होंने लिखा, ‘मेरे पिता डिहाइड्रेशन के कारण कमजोर हो गए थे, इसीलिए उनके जांच के लिए उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. मुझे यह बताते हुए खुशी है कि मेरे पिता की तबीयत अब बिलकुल ठीक है. हमारे सभी फैंस, फैमिली और शुभचिंतकों का, उनके प्यार और सपोर्ट के लिए मैं धन्यवाद करता हूं. आपका आशीर्वाद हमारे लिए बहुत मायने रखता है. हम सच में आपकी चिंता और सपोर्ट की प्रशंसा करते है. आप सभी को ढेर सारा प्यार और धन्यवाद.’

Image 44
Ar rahman हॉस्पिटल से घर लौटे, बेटे ने बताया क्या थी तबीयत खराब होने की वजह 3

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

सीएम एमके स्टालिन ने की डॉक्टरों से बात

एआर रहमान की तबियत बिगड़ने की खबर आने के बाद तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी उनके स्वास्थ्य से जुड़े अपडेट दिए थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर यह जानकारी साझा करते हुए लिखा था, ‘जब मैंने संगीत के उस्ताद एआर रहमान के हॉस्पिटल में एडमिट होने की खबर सुनी, तब मैंने उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की. डॉक्टरों ने कहा कि वह ठीक है और जल्द ही डिस्चार्ज हो जायेंगे. यह जानने के बाद मुझे खुशी हुई.’

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel