23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Pushpa 2 vs Baby John: एटली ने पुष्पा 2 और बेबी जॉन के क्लैश पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत…

Pushpa 2 vs Baby John clash: एटली ने अपनी आगामी प्रोडक्शन फिल्म बेबी जॉन और अल्लू अर्जुन के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर बात की. वरुण धवन की मूवी 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Pushpa 2 vs Baby John Clash: फिल्म निर्माता एटली इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बेबी जॉन को लेकर चर्चा में है. फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वरुण की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत पुष्पा 2: द रूल से कड़ी टक्कर मिलेगी. पुष्पा ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब दोनों के क्लैश पर एटली ने चुप्पी तोड़ी है.

पुष्पा 2: द रूल और बेबी जॉन के क्लैश पर क्या बोले एटली?

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल और बेबी जॉन के बीच प्रतिस्पर्धा को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. हालांकि एटली ने दोनों फिल्मों के क्लैश की बात को खारिज कर दिया. मुंबई में एक प्रेस मीट के दौरान एटली ने कहा, “यह एक इकोसिस्टम है. मैं और अल्लू अर्जुन सर बहुत अच्छे फ्रेंड हैं. हम लोग बेबी जॉन को दिसंबर के चौथे हफ्ते में रिलीज कर रहे हैं, नाकि आमने-सामने. इसलिए क्लैश मत कहिए. यहां कोई संघर्ष नहीं है.

एटली ने कही ये बात

एटली ने आगे कहा, ”हम जानते थे कि पुष्पा अगस्त से दिसंबर शिफ्ट हो गई थी और हमने क्रिसमस के आस-पास फिल्म को रिलीज करने का प्लान किया था. हम सब प्रोफेशनल है और हमें पता है कि इसे कैसे संभालना है.” उन्होंने आगे कहा, ”मैं चाहता हूं कि पुष्पा 2 अच्छा प्रदर्शन करे, मैं चाहता हूं कि बेबी जॉन भी अच्छा प्रदर्शन करे.”

बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2: द रूल का कमाल

पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर रूल कर रही है. 5 दिसंबर को फिल्म रिलीज हुई थी. इसका नेट इंडियन कलेक्शन फिलहाल 953.3 करोड़ रुपये है. फिल्म ने पहले ही शाहरुख खान की जवान और पठान, रणबीर कपूर की एनिमल का लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.

Also Read- Baby John First Review: वरुण धवन की फिल्म का आया पहला रिव्यू सामने, सलमान खान का कैमियो होगा बहुत खास

Also Read- Baby John: वरुण धवन ने बेबी जॉन में सलमान खान के कैमियो पर तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत वक्त बाद हमें उन्हें…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel