August Box Office Clash: साल 2025 का अगस्त महीने में बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री मिलकर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने वाले हैं. इस महीने सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि पूरे 8 बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों में एक्शन, रोमांस, थ्रिलर, बायोपिक और कॉमेडी जैसे हर तरह के मसाले मौजूद हैं. साथ ही, कई फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने से दर्शकों को जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं कि अगस्त में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज हो रही हैं और उनके पीछे क्या खास है.
1 अगस्त
- सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर यह फिल्म एक मजेदार कॉमेडी-ड्रामा है. फिल्म में अजय का किरदार ‘जस्सी’ अपनी नाराज पत्नी को मनाने स्कॉटलैंड जाता है, लेकिन वहां वो माफिया और पागलपन भरे ड्रामे में फंस जाता है. एक्शन, इमोशन और हंसी से भरपूर यह फिल्म फुल एंटरटेनमेंट पैकेज है.
- अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी
यह फिल्म योगी आदित्यनाथ की जिंदगी पर आधारित है. इसमें उनके बचपन से लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. यह फिल्म बायोपिक और पॉलिटिक्स पसंद करने वालों के लिए खास होगी.
- धड़क 2
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की यह रोमांटिक-ड्रामा फिल्म साल 2018 की ‘धड़क’ का सीक्वल है. यह फिल्म जात, धर्म और सामाजिक भेदभाव के बीच पनपते प्यार की एक संवेदनशील कहानी है. इसका ट्रेलर पहले ही युवाओं के बीच ट्रेंड कर रहा है.
8 अगस्त
- जोरा
‘जोरा’ एक थ्रिलर मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें चार महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती कहानी और एक रहस्यमयी कातिल की तलाश दिखाई गई है. फिल्म में इंस्पेक्टर रंजीत हर हाल में जोरा को पकड़ना चाहता है, जिससे कहानी में हर मोड़ पर नया ट्विस्ट आता है. यह फिल्म थ्रिल पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है.
- हीर एक्सप्रेस
उमेश शुक्ला की ओर से निर्देशित यह फैमिली कॉमेडी फिल्म है. इसमें संजय मिश्रा, अशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे. फिल्म में परिवार, रिश्तों और हास्य का तड़का है, जो सभी उम्र के दर्शकों को पसंद आ सकता है.
14 अगस्त
- कुली
सुपरस्टार रजनीकांत की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में श्रुति हासन का दमदार किरदार, आमिर खान का कैमियो और लोकेश कनगराज का डायरेक्शन फिल्म को खास बनाता है. कहानी एक मिडिल-क्लास कुली की जिंदगी, संघर्ष और इमोशनल पहलुओं पर बनाई गई है.
- वॉर 2
YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन और जूनियर NTR आमने-सामने होंगे. हाई-वोल्टेज एक्शन, विदेशी लोकेशन्स और दमदार क्लाइमेक्स वाली इस फिल्म से फैंस की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. यह फिल्म इंडिपेंडेंस डे से पहले रिलीज होकर वीकेंड पर जबरदस्त कमाई कर सकती है.
29 अगस्त
- परम सुंदरी
यह फैमिली ड्रामा और सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसमें एक लड़की की खुद के पैरों पर खड़े होने की कहानी दिखाई गई है. फिल्म का संदेश है कि कोई भी लड़की अगर ठान ले तो अपने सपनों को सच कर सकती है, चाहे समाज कितनी भी बंदिशें लगाए. यह फिल्म खास तौर पर महिलाओं और युवाओं के दिल को छू सकती है.