24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby John Box Office Prediction: क्रिसमस पर वरुण धवण की फिल्म करेगी ब्लॉकबस्टर ओपनिंग, कमाएगी इतने करोड़

Baby John Box Office Prediction: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी स्टारर एक्शन थ्रिलर बेबी जॉन 25 दिसंबर को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई.

Baby John Box Office Prediction: वरुण धवन की एक्शन फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक्शन थ्रिलर में एक्टर का नया अवतार देखने को मिलेगा और वह साउथ की मशहूर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश के साथ रोमांस करते भी दिखाई देंगे. इसमें सलमान खान का धांसू कैमियो भी है. अब मोस्ट अवेटेड मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइये जानते हैं ओपनिंग डे पर यह कितने का बिजनेस कर सकती है.

वरुण धवन ओपनिंग डे पर कितने करोड़ कमा सकती है

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, वरुण धवन की फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 13 से 16 करोड़ रुपये तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है, चूंकि मूवी क्रिसमस पर रिलीज हो रही है, इसलिए छुट्टियों के मौसम में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को और फायदा मिलेगा. अगर बेबी जॉन 14.50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती है तो यह वरुण धवन की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर होगी. पहली फिल्म कलंक थी, जिसने पहले दिन 21.60 करोड़ रुपये कमाए, उसके बाद जुड़वा 2 ने 16.10 करोड़ और एबीसीडी 2 ने 14.30 करोड़ रुपये कमाए थे.

क्या है बेबी जॉन की कहानी

बेबी जॉन की कहानी एक डीसीपी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने परिवार की सुरक्षा के लिए अलग-अलग जगह जाता है. एक्शन थ्रिलर फिल्म में वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव, शीबा चड्ढा और गौतम वासुदेव मेनन जैसे स्टार्स हैं. फिल्म में सलमान खान का स्पेशल कैमियो भी होगा. इसका निर्देशन कैलीज ने किया है और निर्माण एटली कुमार, ज्योति देशपांडे और मुराद खेतानी ने किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेबी जॉन को करीब 180 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है.

Also Read- Baby John Advance Booking: बिहार-असम में वरुण धवन की फिल्म का दिखा क्रेज, एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

Also Read- Baby John Cast Fees: वरुण धवन ने वसूली इतनी रकम, सलमान खान-कीर्ति सुरेश की फीस जान चौंक जाएंगे आप

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel