23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Baby John OTT Release: थिएटर्स के बाद इस ओटीटी पर किस्मत आजमाने उतरी वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’, इसमें है एक ट्विस्ट

Baby John OTT Release: वरुण धवन की एक्शन-थ्रिलर बेबी जॉन अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी. अब देखना है कि ये ओटीटी पर कैसा परफॉर्म करती है.

Baby John OTT Release: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म बेबी जॉन ने क्रिसमस 2024 पर सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. फिल्म में वरुण के अलावा जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी भी नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई और दर्शकों ने इसे देखने से नकार दिया. अब ये ओटीटी पर रिलीज हो गई है. हालांकि ओटीटी रिलीज में एक ट्विस्ट है, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए. आइए जानिए किस ओटीटी पर ये स्ट्रीम हो रही है.

बेबी जॉन इस दिन से ओटीटी पर होगी स्ट्रीम

वरुण धवन की बेबी जॉन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है. फिल्म 5 फरवरी 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. हालांकि फिल्म अमेजन प्राइम पर किराए पर उपलब्ध है. मूवी के देखने के लिए 249 रुपये चुकाने होंगे. हालांकि मूवी कब से ओटीटी पर फ्री में स्ट्रीम होगी, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. कैलीस की ओर से निर्देशित फिल्म थलपति विजय की तमिल थेरी की आधिकारिक रीमेक है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी से फिल्म अमेजन पर फ्री में स्ट्रीम होगी. फिलहाल इस अनाउंसमेंट के लिए दर्शकों को इंतजार करना होगा. बेबी जॉन का बजट करीब 160-180 करोड़ रुपये था और मूवी बजट की लागत भी निकालने में असफल रही. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 61 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी.

वरुण धवन की सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी कब होगी रिलीज

वरुण धवन अगली बार फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगे, जो एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. मूवी में उनके साथ जान्हवी कपूर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगी. ये दूसरी बार है जब दोनों साथ में काम करे रहे हैं. जान्हवी और वरुण ने फिल्म बवाल में काम किया था जो साल 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म पहले 18 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रही थी. हालांकि अब कहा जा रहा है कि ये अब इस साल की दूसरी छमाही में रिलीज हो सकती है.

यह भी पढ़ें- Baby John: राजपाल यादव ने बेबी जॉन की असफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वरुण धवन ने हमेशा कुछ…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel