24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म में एक्टिंग के लिए नहीं लिए पैसे, विलेन प्रभुदेवा को देंगे कड़ी टक्कर

Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडेस रवि कुमार’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया. फिल्म में हिमेश खूंखार लुक में दिख रहे हैं. इस मूवी के लिए एक्टर ने कितनी फीस ली, आपको बताते हैं.

Badass Ravi Kumar: हिमेश रेशमिया ने फिल्म ‘बैडेस रवि कुमार’ का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. ट्रेलर में हिमेश खूंखार अवतार में नजर आए. वह दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए ट्रेलर में दिखे. एक्शन फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. मूवी में सिंगर रवि कुमार की भूमिका में दिख रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है और सिंगर ने ही इसकी कहानी भी लिखी है. इस फिल्म के लिए एक्टर ने फीस नहीं ली है.

फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ के ट्रेलर पर यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन

हिमेश रेशमिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म ‘बैडेस रवि कुमार’ का ट्रेलर जारी कर लिखा कैप्शन में लिखा, लेट्स रॉक, 80 टाइप की पिक्चर को आप अपना सारा प्यार दें. इस मूवी में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सनी लियोन, मनीष वाधवा ने काम किया है. फिल्म में हनी सिंह, इरफान खान, जोया अफरोज और सोनाली राउत स्पेशल रोल में नजर आएंगे. ट्रेलर पर यूजर्स ने जमकर रिएक्शन दिए. एक मीडिया यूजर ने लिखा, भाई पिक्चर का तो पता नहीं, लेकिन गाने भाई नेक्स्ट लेवल ही होंगे. एक यूजर ने लिखा, मुझे उम्मीद है, फिल्म हिट होनी चाहिए. एक यूजर ने लिखा, संवाद तो अच्छे है.

फिल्म ‘बैडेस रवि कुमार’ के लिए हिमेश रेशमिया ने नहीं ली कोई फीस

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘बैडेस रवि कुमार’ के लिए हिमेश रेशमिया ने कोई फीस नहीं ली. उन्होंने म्यूजिक और एक्टिंग के लिए कोई फीस नहीं ली. ऐसे में मूवी ने रिलीज से पहले ही बजट के 20 करोड़ रुपये की भरपाई कर ली. एक्टर और सिंगर ने प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को चुना है. फिल्म जितना प्रॉफिट करेगा उससे एक्टर अपना हिस्सा लेंगे. फिल्म में टोटल 16 गाने हैं और सारे सॉन्ग सिंगर ने बनाए हैं. हिमेश ने अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर कहा, “मैं अंतिम उत्पाद से बहुत खुश हूं और बेस्ट की उम्मीद कर रहा हूं.

यह भी पढ़ें- Himesh Reshammiya Birthday: सिंगर नहीं एक्टर बनना चाहते थे ‘आशिक बनाया आपने’ के सिंगर, सलमान खान की इस फिल्म से किया डेब्यू

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel