24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Badshah Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं बादशाह, अचानक वजन घटाकर फैंस को किया हैरान

Badshah Net Worth: बादशाह भारत के सबसे मशहूर रैपर और सिंगर में से एक हैं, जिन्होंने अपनी हिट गानों और अनोखी रैपिंग स्टाइल से बड़ी पहचान बनाई है. हाल ही में उनके जबरदस्त वजन घटाने ने फैंस को चौंका दिया. इससे पहले वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में बने रहते थे.

Badshah Net Worth: भारत के मशहूर रैपर बादशाह अपनी सिंगिंग टैलेंट से दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में सिंगर ने तब दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया, जब उन्होंने अपना वेट लॉस वीडियो शेयर किया. इसमें एक्टर सुपरफिट लग रहे थे. फैंस उनसे टिप्स मांगने लगे. आइये एक नजर डालते हैं उनके नेटवर्थ पर.

बादशाह की कुल संपत्ति

सिंगर और रैपर बादशाह भारत के सबसे सफल म्यूजिक आर्टिस्ट्स में से एक हैं. अपनी बेहतरीन रैपिंग स्टाइल और हिट गानों की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बादशाह की कुल संपत्ति 124 करोड़ है. वह न केवल म्यूजिक और लाइव शोज से कमाते हैं, बल्कि ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य बिजनेस वेंचर्स से भी उनकी अच्छी खासी इनकम करते हैं. उनकी लग्जरी लाइफस्टाइल, महंगी कारें और शानदार घर उनकी सफलता को दर्शाता है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

बादशाह का वजन घटाने का सफर

हाल ही में बादशाह ने अपने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो से सभी को चौंका दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें उनका मस्कुलर लुक और फिटनेस साफ दिखाई दे रहा था. पहले की तुलना में अब वह ज्यादा फिट और एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं. उनके इस बदलाव को देखकर फैंस और इंडस्ट्री के लोग उनकी मेहनत और फिटनेस के प्रति समर्पण की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस गाने से बने सुपरस्टार


बादशाह ने कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन उन्हें वर्ल्डवाइड पॉपुलैरिटी ‘डीजे वाले बाबू’ गाने से मिली. यह गाना साल 2015 में रिलीज हुआ था और आते ही चार्टबस्टर बन गया. इस गाने ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया और इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट गाने दिए, जिनमें ‘काला चश्मा’, ‘गेंदा फूल’, ‘पागल’ और ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’ जैसे सुपरहिट ट्रैक शामिल हैं. उनकी अनोखी रैपिंग स्टाइल और धांसू म्यूजिक ने उन्हें बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम बना दिया.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel