Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ (2015) ने दर्शकों के दिलों में एक अलग ही जगह बना ली थी. मुन्नी और पवन की मासूम और इमोशनल कहानी आज भी लोगों को याद है. अब इस फिल्म के सीक्वल को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने हाल ही में इस विषय पर चुप्पी तोड़ी है. आइये बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
‘शो ऑफ के लिए सीक्वल नहीं बनाएंगे’
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कबीर खान ने कहा, “मैंने और सलमान खान ने ‘बजरंगी भाईजान 2’ के बारे में बात की है. आज के वक्त जहां सभी फ्रैंचाइजी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और हम ‘बजरंगी भाईजान 2’ को लेकर सावधानी बरत रहे हैं, क्योंकि हम सिर्फ दिखावे के लिए पिछले दो दशकों की सबसे लोकप्रिय फिल्म का सीक्वल नहीं बनाना चाहते हैं.’
उन्होंने आगे कहा, “मैं ‘बजरंगी भाईजान 2’ का निर्देशन करना पसंद करूंगा वो भी सही कारणो से. मैं इसे बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के लिए नहीं, बल्कि ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी कल्ट फिल्म की विरासत के साथ न्याय करने के लिए करना चाहता हूं.”
कबीर खान के निर्देशन करियर पर नजर
कबीर खान हिंदी सिनेमा के उन गिने-चुने निर्देशकों में से हैं, जो सच्ची कहानियों और इमोशनल नैरेटिव को बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर लाते हैं. उनकी फिल्में जैसे एक था टाइगर, बजरंगी भाईजान, 83 और न्यूयॉर्क, इन्हें दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से सराहना मिली है.
हाल ही में वह ‘चंदू चैंपियन’ लेकर आए थे, जिसमें कार्तिक आर्यन लीड रोल में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत प्रदर्शन कर सकी, लेकिन कंटेंट के लिए सराही गई.