Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान की फिल्म सिकंदर एक लंबे इंतजार के बाद ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को रिलीज हुए 6 दिन हो गए, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अपना जादू चलाने में सफल नहीं हो सका. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही कि एक्टर ने बजरंगी भाईजान 2 पर बातचीत शुरू कर दी है. जी हां, बजरंगी भाईजान के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब ऐसा लग रहा कि उनका सपना पूरा होने वाला है.
बजरंगी भाईजान 2 को लेकर सामने आया ये अपडेट
साल 2015 में बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी, जिसने सिनेमाघरों में धूम मचा दिया था. फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दर्शकों के दिलों में बस गई थी. फिल्म सलमान के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक मानी जाती है. अब बजरंगी भाईजान 2 को लेकर खबर आ रही. एक इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक, “सलमान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है. दोनों ने एक आइडिया पर बात की है और चर्चा इसी दिशा में चल रही है कि ये बजरंगी भाईजान 2 के लिए हो सकता है. साथ ही ये भी माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में डायरेक्टर कबीर खान भी जुड़ सकते हैं. यानी सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की तिकड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है. हालांकि फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है.”
सिकंदर का कलेक्शन
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म सिकंदर ने छह दिन में 94 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिा है. फिल्म दर्शकों को लुभा नहीं पा रही और बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. ओपनिंग डे पर मूवी ने 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, दूसरे दिन 29 करोड़, तीसरे दिन 19.5, चौथे दिन 9.75, पांचवें दिन 6 करोड़ और छठे दिन 3.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ. फिल्म को छावा और एल 2: एम्पुरान कड़ी टक्कर दे रहा है.
यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस