27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bareilly Ki Barfi Re Release: वेलेंटाइन वीक पर मिलेगा कॉमेडी-रोमांस का तड़का, बरेली की बर्फी फिर सिनेमाघरों में हो रही रिलीज

Bareilly Ki Barfi Re-Release: आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बरेली की बर्फी एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है. मूवी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Bareilly Ki Barfi Re Release: आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव और कृति सेनन स्टारर बरेली की बर्फी साल 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई. रोमांटिक कॉमेडी फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. मेकर्स ने यह खुशखबरी शेयर की. उन्होंने कहा कि बरेली की बर्फी 7 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज होगी.

बरेली की बर्फी फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

निर्देशक अश्विनी तिवारी अय्यर और जंगली पिक्चर्स ने इंस्टाग्राम पर बरेली की बर्फी का एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें लिखा, इस वैलेंटाइन, प्यार और दोस्ती का जश्न मनाएं और हमारी बर्फी के साथ अपने जीवन में मिठास भरें! #BareillyKiBarfi 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “वाह…इंतज़ार नहीं कर सकता.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है… इतनी एंटरटेनिंग फिल्म फिर से देखने को मिलेगी.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”कितना मजा आएगा.. आयुष्मान और कृति को फिर से साथ देखने में.”

बरेली की बर्फी की क्या है कहानी

बरेली की बर्फी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर है. कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक उपन्यासकार के प्रेम में पड़ जाती है. हालांकि वह इस बात से अनजान कि वह जिसके साथ बात कर रही है, वह कोई और नहीं बल्कि पब्लिशर है. मुख्य तिकड़ी के अलावा, फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा, स्वाति सेमवाल और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

यह भी पढ़ें- Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana Birthday: शादियों-पार्टियों में गाने से लेकर स्टारडम पाने तक, एक्टर के इंस्पायरिंग करियर के बारे में सब जानें

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel