Battle of Galwan: अपनी पिछली रिलीज “सिकंदर” के बाद सलमान खान “बैटल ऑफ गलवान” की तैयारी में जुट गए हैं. अपूर्व लाखिया की ओर से निर्देशित यह फिल्म 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है. चित्रांगदा सिंह इस वॉर ड्रामा में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना पहला स्टेटमेंट जारी किया है.
चित्रांगदा सिंह ने बैटल ऑफ गलवान फिल्म में सलमान खान संग काम करने पर बात की
अपने बयान में, चित्रांगदा सिंह ने सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में शामिल होने पर बात की. उन्होंने पिंकविला संग बात करते हुए कहा कि वह “बेहद खास” महसूस कर रही हैं. सलमान के साथ अपने लंबे समय से सहयोग के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने बताया कि वह सुपरस्टार के साथ एक मराठी प्रोजेक्ट के रीमेक में काम करने वाली थीं. हालांकि, महेश मांजरेकर की ओर से निर्देशित यह फिल्म कभी फ्लोर पर नहीं आई.
सलमान खान संग काम करने पर क्या बोली चित्रांगदा सिंह
चित्रांगदा सिंह ने कहा, “मुझे आज भी याद है कि मिस्टर खान कहते थे कि साथ काम करने का कोई न कोई मौका जरूर होता है. इतने सालों बाद, जैसा कि वे कहते हैं, ‘एक बार मैंने कमिटमेंट कर दी, तो मैं अपने आप की भी नहीं सुनता’ और अपनी बात पर खरी उतरते हुए, उन्होंने उस कमिटमेंट का सम्मान किया.”
सलमान खान ने टीम का हिस्सा बनने पर चित्रांगदा का किया स्वागत
सलमान खान फिल्म्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने चित्रांगदा सिंह का बैटल ऑफ गलवान टीम का हिस्सा बनने के लिए स्वागत किया. इस पोस्ट में चित्रांगदा सिंह की एक तस्वीर थी, जिसमें वह सफेद सूट पहने बैठी हुई थीं. कैप्शन में लिखा है, “सादगी और शान का प्रतीक, बैटल ऑफ गलवान में @chitrangda का टीम में स्वागत है.”
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल