Bhool Chuk Maaf: राजकुमार राव की नई फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ बेबी जॉन एक्ट्रेस वामिका गब्बी भी लीड रोल में हैं. फिल्म को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है और यह एक कॉमेडी फिल्म है. फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े के टाइम लूप में फंसने के इर्द-गिर्द घूमती है, जब राजकुमार राव का किरदार रंजन अपनी हल्दी में अटक जाता है.
यह पहली बार नहीं है, जब राजकुमार कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में भूल चूक माफ की सफलता के बीच एक्टर ने कॉमेडी जॉनर में काम करने पर खुलकर बात की है. राजकुमार राव ने कहा कि “कॉमेडी करना आसान नहीं होता, लेकिन मुझे इस तरह के किरदार करना बहुत अच्छा लगता है.”
कॉमेडी फिल्मों का अनुभव
राजकुमार ने बताया कि 2017 की उनकी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में लोगों ने उन्हें कॉमेडी करते देखा और उन्हें वो किरदार बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा, “वह ऐसी फिल्म थी, जिसमें लोगों ने मुझे कॉमेडी करते देखा और उन्हें यह पसंद आया. मुझे इस पर काम करके वाकई मजा आया.” कॉमेडी भूमिकाओं के बारे में बात करते हुए, राव ने आगे अच्छी एक्रिप्ट के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “यह इस बात पर निर्भर करता है कि किरदार को कितनी अच्छी तरह लिखा गया है.अगर स्क्रिप्ट मजबूत है, तो एक अभिनेता वास्तव में किरदार को जीवंत कर सकता है.”
राजकुमार राव वर्कफ्रंट
राजकुमार राव आखिरी बार विक्की विद्या और वो में दिखे थे. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड रोल में थीं. वहीं, उससे पहले एक्टर की स्त्री 2 सिनेमाघरों में आई थी, जिसने ताबड़तोड़ कमाई की थी. अब जल्द ही राजकुमार राव ‘मालिक’ नाम की एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे, जो 11 जुलाई 2025 को रिलीज होगी.