Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म भूल चुक माफ ओटीटी पर नहीं आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. निर्माता मैडॉक फिल्मस पहले इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने वाली थी, लेकिन अब ये थिएटर्स में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लेकर एक्स पर दर्शक मिला-जुला रिएक्शन दे रहे हैं. इस फिल्म थिएट्रिकल प्रिंट्स के साथ जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म परम सुंदरी का टीजर दिखाया जाएगा. भूल चुक माफ के प्रमोशन में वामिका और राजकुमार लगे हुए हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक खास वजह से फिल्ममेकर इम्तियाज अली को थैंक्यू कहा है. इस बीच फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी, इसका आंकड़ा सामने आ गया है.
भूल चुक माफ पहले दिन करेगी इतने करोड़ रुपये की कमाई
फिल्म बिजनेस विशेषज्ञ रोहित जयसवाल ने फिल्मीबीट से बातचीत में बताया कि भूल चुक माफ पहले दिन स्लो शुरुआत करेगी. उम्मीद है कि ओपनिंग डे पर मूवी 3-3.5 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन मूवी 1.39 करोड़ का बिजनेस करेगी. हालांकि फाइनल आंकड़े शाम तक आएंगे.
इम्तियाज अली ने फिल्म को किया ऐसे सपोर्ट
वामिका गब्बी ने लव आज कल और जब वी मेट जैसी फिल्मों में काम किया है. निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्मों के साथ अपनी शुरुआत करने वाली वामिका की फिल्म भूल चुक माफ में लव आज कल का गाना यूज किया गया है. इम्तियाज ने इन फिल्मों में निभाए गए किरदार का एक कोलाज बनाकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, किल इट. हमारी छोटी वाली अब बड़ी लड़की हो गई है. इसके जवाब में एक्ट्रेस ने जवाब दिया कि थैंक्यू सर. मैंने बेस्ट से सीखा है.
यह भी पढ़ें– Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान