24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन ‘भूल चुक माफ’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन चौंकाने वाला रहा, जानें कमाई के आंकड़े

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: 23 मई को रिलीज हुई 'भूल चुक माफ' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक शुरुआत की. राजकुमार राव और वामिका गब्बी की इस रोमांटिक कॉमेडी को दर्शकों ने पसंद किया. आइए जानते हैं तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन,

Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3: कई कानूनी अड़चनों का सामना करने के बाद फाइनली 23 मई को सिनेमाघरों में फिल्म भूल चुक माफ रिलीज हुई. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी मूवी है, जिसके ट्रेलर को दर्शकों ने पसंद किया. मूवी में राजकुमार और वामिका के अलावा संजय मिश्रा, रघुबीर यादव, सीमा पाहवा, विनीत कुमार नजर आ रहे हैं. ओपनिंग डे पर मूवी ने अच्छा प्रदर्शन किया और उम्मीद की जा रही है की आने वाले दिनों में इसकी कमाई बढ़ेगी. तीसरे दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.

भूल चुक माफ ने तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए

करण शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म भूल चुक माफ हल्की-फुल्की कॉमेडी और सामाजिक संदेश को लेकर आगे बढ़ती है. मूवी में टाइम लूप को दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स की जिंदगी में एक ही दिन बार-बार आता है. Sacnilk.com के अनुसार, तीसरे दिन मूवी ने लगभग 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन मूवी का 27.75 करोड़ रुपये हो गया है.

  • Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1- 7 करोड़ रुपये
  • Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 2- 9 करोड़ रुपये
  • Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 3-11.25 करोड़ रुपये

Bhool Chuk Maaf total collection- 27.75 करोड़ रुपये

भूल चुक माफ के सामने केसरी वीर की हालत टाइट

फिल्म भूल चुक माफ ने बॉक्स ऑफिस पर केसरी वीर की हालत टाइट कर दी है. फिल्म में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली है. सूरज इस मूवी से चार साल बाद बड़ पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. जहां तीन दिन में भूल चुक माफ ने 16 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की, तो दूसरी तरफ केसरी वीर ने 3 दिन में सिर्फ 0.56 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म बुरी तरह से पिट गई.

यह भी पढ़ें Mukul Dev Death Reason: मुकुल देव की मौत की वजह पर करीबी दोस्त ने किया खुलासा, कहा- अकेलेपन से जूझ रहा था, खूब पीता था

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel