Bhool Chuk Maaf: मैडॉक फिल्म्स की हालिया फिल्म भूल चुक माफ को लेकर कई तरह की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर मूवी को लेकर फैंस कंफ्यूज है कि इसे थियेटर्स में जाकर देखना है या फिर यह ओटीटी पर रिलीज होगी. अजीबोगरीब टाइम-लूप प्लॉट को लेकर चर्चा बटोरने वाली कॉमेडी ड्रामा को आप कहां देख सकते हैं, आइये जानते हैं.
ओटीटी या फिर थियेटर्स कहां रिलीज होगी भूल चुक माफ
भूल चुक माफ करण शर्मा की ओर से निर्देशित एक पारिवारिक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. काफी चर्चा बटोरने के बाद फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. मूवी को दर्शक 23 मई से एंजॉय कर सकते हैं. दरअसल मैडॉक फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (मैडॉक), अमेजन एमजीएम स्टूडियो और पीवीआरआईएनओएक्स लिमिटेड (पीवीआरआईएनओएक्स) के बीच एक समझौता हुआ है.
कब सिनेमघरों में रिलीज होगी भूल चुक माफ
भूल चुक माफ के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया. जिसमें लिखा, “हल्दी से आगे बढ़ेगी रंजन की गाड़ी? फुल ऑन भसड़ लेकर आ रही है ये शादी! नई तारीख, वही पागलपन – रुकावत के लिए #भूलचुक माफ. एक पारिवारिक मनोरंजन के लिए तैयार हो जाइए…. 23 मई को सिनेमाघरों में.”
क्यों भूल चुक माफ की थियेटर रिलीज टली थी
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश भर में बढ़ी हुई सुरक्षा कवायदों के कारण, दिनेश की प्रोडक्शन कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने बीते दिनों घोषणा की थी कि फिल्म 9 मई को अपने थिएटर प्रीमियर को छोड़ देगी और इसके बजाय 16 मई को प्राइम वीडियो पर डिजिटल रूप से रिलीज होगी. हालांकि थिएटर कंपनी ने प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया. ऐसा लगता है कि कानूनी विवाद सुलझ गया है.
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को अचानक हुई ये गंभीर बीमारी, पति शोएब इब्राहिम बोले- रिपोर्ट में कैंसर का…