Bhool Chuk Maaf vs Raid 2: मई 2025 में दो सुपरस्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई- अजय देवगन की ‘रेड 2’ और राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’. यह दोनों फिल्में एक दूसरे से बहुत अलग है, जहां एक ओर रेड 2 एक क्राइम थ्रिलर है, वहीं भूल चूक माफ एक रोमांटिक कॉमेडी है. दोनों ही फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन कमाई के मामले में कौन सबसे आगे है? इसका पता संडे टेस्ट के आंकड़ों से पता करते हैं.
भूल चूक माफ की कमाई
करण शर्मा के निर्देशन में बनी राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर ‘भूल चूक माफ’ 23 मई को रिलीज हुई थी. इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने संडे को 6.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ फिल्म की कुल कमाई 59.07 करोड़ रुपये हो चुकी है. यह फिल्म माउथ पब्लिसिटी के चलते तेजी से आगे बढ़ रही है.
रेड 2 की कमाई
अजय देवगन और वाणी कपूर की क्राइम-थ्रिलर ‘रेड 2’ को रिलीज हुए एक महीना हो चुका है, लेकिन फिल्म अब भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. संडे को फिल्म ने 1.61 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, अब तक इसका नेट कलेक्शन 168.46 करोड़ रुपये हो चुका है. अजय देवगन की यह फिल्म साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में अपनी जगह बना चुकी है.
संडे टेस्ट में कौन पास?
अगर संडे के कलेक्शन की बात करें तो, तो भूल चूक माफ ने रेड 2 को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन नेट कलेक्शन के मामले में ‘रेड 2’ अभी भी अपनी जगह बनाये हुए है. यानी भूल चूक माफ भले ही संडे टेस्ट में पास हो गई हो, लेकिन अभी उसे अजय देवगन की रेड 2 को टक्कर देने के लिए काफी कमाई करनी होगी.
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 53: 53वें सनी देओल की ‘जाट’ हिट या फ्लॉप? आंकड़ों ने बताया सच