23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड राजकुमार राव की फिल्म फ्लॉप या हिट, कलेक्शन हैरान करेगी

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई करने में विफल रही. करण शर्मा की ओर से निर्देशित फिल्म ने भारत में महज 7 करोड़ कमाए. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई कितनी हुई.

Bhool Chuk Maaf Worldwide Collection: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल चूक माफ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली. करण शर्मा की ओर से निर्देशित टाइम लूप कॉमेडी ने ओपनिंग डे पर भारत में ठीक ठाक कमाई की. इसने 7 करोड़ का कलेक्शन किया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी कुछ कमाल दिखा पाई या नहीं.

भूल चूक माफ ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

भूल चूक माफ की दुनियाभर की कमाई भी कुछ खास नहीं रही. इसने डबल डिजिट में कलेक्शन नहीं किया. sacnilk के अनुसार वर्ल्डवाइड फिल्म ने 8.50 करोड़ कमाए, जो उम्मीद से काफी कम है. इस फिल्म ने राजकुमार की पिछली फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो से बेहतर प्रदर्शन किया, जिसने पहले दिन 5.5 करोड़ कमाए थे. हालांकि यह एक्टर की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्त्री 2 से काफी पीछे रही, जिसने पहले दिन 51.8 करोड़ कमाए थे. कॉमेडी फिल्म को अजय देवगन की रेड 2, कपकपी और केसरी वीर से कड़ी टक्कर मिल रही है.

भूल चूक माफ के बारे में

फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी शादी होने वाली है और उसे एहसास होता है कि वह समय के चक्र में फंस गया है. वह अपनी हल्दी वाले दिन को बार बार याद करता है. अपनी रिलीज से कुछ हफ्ते पहले, भूल चूक माफ विवादों में घिर गई थी. दिनेश विजान के प्रोडक्शन बैनर मैडॉक फिल्म्स ने घोषणा की थी कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं होगी और 16 मई को प्राइम वीडियो पर डिजिटल रिलीज होगी. हालांकि थियेटर्स और मेकर्स के कानूनी विवाद के बाद इसे 23 मई को पूरे देश में रिलीज किया गया.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बढ़ती पॉपुलैरिटी पर अंजलि भाभी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- टीआरपी या दर्शकों की…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel