27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने आज थिएटर्स में दस्तक दे दी है. रिलीज को लेकर पहले ओटीटी या थिएटर को लेकर कंफ्यूजन था, लेकिन अब क्लियर हो चुका है. अब देखते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर दर्शकों की क्या राय है.

Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की अपकमिंग फिल्म भूल चूक माफ आज फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के रिलीज को लेकर क दिनों से कंफ्यूजन चल रही थी कि ये ओटीटी या थिएटर्स में रिलीज होगी. हालांकि अब मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. बीते कई दिनों से राजकुमार और वामिका फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, जिसमें रंजन नाम के शख्स की जिंदगी में एक दिन बार-बार आ जाता है. आइए आपको बताते हैं एक्स पर फिल्म को लेकर पब्लिक क्या कह रही है.

एक्स पर भूल चुक माफ को लेकर क्या कह रही जनता

फिल्म भूल चूक माफ का एक्स पर रिव्यू करते हुए एक यूजर ने लिखा, एक मजेदार और बहुत इमोशनल सफर है भूल चूक माफ. ये फिल्म बहुत अच्छे से बनाई गई है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है इसकी सादा और दिल छू लेने वाली कहानी. वामिका गब्बी ने अच्छा काम किया है, लेकिन राजकुमार राव हमेशा की तरह कमाल के लगे हैं. Maddock Films के पास एक और हिट फिल्म है. इसे जरूर देखें और मजा लें. शानदार फिल्म है. एक अन्य यूजर ने लिखा, टाइमपास. कॉमेडी फिल्म होने के बावजूद यह मनोरंजक नहीं है, लेकिन यह एक बार देखने लायक अच्छी फिल्म है.

भूल चुक माफ में राजकुमार संग काम करने पर क्या बोली वामिका?

वामिका गब्बी ने हाल ही में IMDb में आस्कम एच अदर एनीथिंग सेगमेंट में राजकुमार राव संग काम करने को लेकर कहा कि “उनके साथ काम करना मेरे सबसे बेहतरीन अनुभवों में से एक था. मुझे समझ नहीं आता कि आपको क्या सलाह दूं, क्योंकि आपने जिंदगी में पहले ही सबक सीख लिए हैं. ये आपकी हमदर्दी, आपकी अच्छाई और खुलेपन में साफ दिखता है. आपके साथ काम करना बहुत खुशी की बात है, राज.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel