Raid 2 vs Hit 3: 2025 की 1 मई सिनेमाप्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है. इस दिन एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरी 4 फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही हैं. इन्हीं में से दो अजय देवगन की ‘रेड 2’ और नानी की ‘हिट 3’ है, जिसका इंतजार दर्शक लंबे वक्त से कर रहे हैं. दोनों फिल्मों का क्लैश दर्शकों के लिए काफी मनोरंजक होने वाला है. इस बीच अब फिल्म निर्माता ने इस क्लैश पर खुलकर बात की है. उनका कहना है कि वह साउथ की फिल्में रेट्रो और हिट 3 को रेड 2 के लिए खतरा नहीं मानते हैं.
भूषण कुमार नहीं मानते हिट 3 को खतरा
निर्माता भूषण कुमार ने News18 Showsha से खास बातचीत में कहा, “A++ फिल्मों के अलावा जैसे कि ‘पुष्पा’ जैसी फ्रेंचाइजी वाली फिल्मों को छोड़कर, अब तक ऐसा कोई मानक नहीं है जिससे यह जांचा जा सके कि ये फिल्में उत्तरी बेल्ट में सफल रही हैं. मुझे लगता है कि हिंदी डब्ड फिल्मों के लिए बाजार बहुत सीमित है इन विशेष फिल्मों के लिए.”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि ये फिल्में हमारे लिए कोई प्रतियोगिता पेश करेंगी. हमारी फिल्म Raid 2 को देश भर में लगभग 4000 स्क्रीन मिल रही हैं. हमें बेहतरीन प्रदर्शन मिल रहा है. इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हम किसी खतरे का सामना कर रहे हैं.” वहीं, रेड 2 के को-प्रोड्यूसर कुमार मंगतक पाठक ने कहा, “सभी फिल्में मल्टीप्लेक्स के लिए लक्षित हैं लेकिन हमारे फिल्म के प्रदर्शन की कमी नहीं है. लेकिन सभी फिल्मों के प्रदर्शन को सही तरीके से बांटा जाएगा.”
दृश्यम 2 डायरेक्टर ने क्या कहा?
इंटरव्यू में आगे दृश्यम 2 के डायरेक्टर और मंगतक पाठक के बेटे अभिषेक पाथक बोले, “मुझे नहीं लगता कि ये किसी भी फिल्म के लिए समस्या बनने जा रहा है क्योंकि बाजार विशाल है. उनके पास एक निश्चित बाजार है और हमारे पास एक निश्चित बाजार है. एक ही दिन में दो-तीन फिल्मों का रिलीज होना इन दिनों कोई समस्या नहीं है. अगर कोई फिल्म मार्केटिंग और ट्रेलर के मामले में अच्छा प्रदर्शन करना शुरू करती है, तो लोग उसे चुनेंगे.”
यह भी पढ़े: Housefull 5 में काम करने पर संजय दत्त ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं भाग्यशाली हूं…