Bigg Boss 19 Update: सलमान खान का सबसे चर्चित और पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर दर्शकों के बीच लौटने को तैयार है. हाल ही में बिग बॉस 18 के खत्म होने के बाद, फैंस अब बेसब्री से अगले सीजन का इंतजार कर रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि प्रोडक्शन और चैनल के बीच कुछ मतभेदों के कारण बिग बॉस 19 इस साल नहीं आएगा, लेकिन अब सब सुलझा लिया गया है और शो की तैयारी शुरू हो चुकी है. ऐसे में इस बार शो का क्या क्राइटेरिया है और क्या-क्या खास होने वाला है, आइए बताते हैं.
कब से शुरू होगा बिग बॉस 19?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 19, 30 जुलाई 2025 से ऑनएयर होगा. सलमान खान जून के आखिरी हफ्ते तक शो के प्रोमो की शूटिंग शुरू कर देंगे. इस बार शो की अवधि को बढ़ा दिया गया है. बिग बॉस 19 पूरे 5.5 महीने यानी जनवरी 2026 तक चलेगा. इस सीजन के साथ एक बड़ा बदलाव यह है कि बिग बॉस OTT 4 इस साल नहीं आएगा और पूरा फोकस टीवी वर्जन पर ही होगा.
सोशल मीडिया स्टार्स को शो से बाहर
शो से जुड़े सबसे बड़े अपडेट्स में से एक यह है कि इस बार कोई भी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर या यूट्यूबर बिग बॉस 19 में हिस्सा नहीं ले पाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने केवल टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित चेहरों को ही इस सीजन में लाने का फैसला किया है. हालांकि, अब तक किसी भी कंटेस्टेंट की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन बताया जा रहा है कि मेकर्स ने इंडस्ट्री के पॉपुलर सितारों से संपर्क करना शुरू कर दिया है.
अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह सीजन किस तरह का धमाल मचाता है और कौन-कौन से नए चेहरे इस बार शो को मजेदार बनाते हैं.