Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने करियर के दौरान कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. किरदार चाहे पॉजिटिव हो या निगेटिव बॉबी देओल हर किरदार में छा जाते हैं. हाल के वर्षों में एक्टर ने अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में खास पहचान बना ली है. साथ ही उनके चाहने वालों की संख्या भी बढ़ गई है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए थे. हालांकि, बॉबी देओल ने हार नहीं मानी और जबरदस्त वापसी की है. इस बीच एक्टर ने हाल ही में अपने संघर्ष के दिनों को याद किया. साथ ही उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने जीवन के दो सबसे खास शख्स को दिया है.
बॉबी ने किसे दिया अपनी सफलता का श्रेय?
बॉबी देओल ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘ मैं आज जो कुछ भी हूं, उसकी वजह पापा (धर्मेंद्र) और मम्मी (प्रकाश कौर) हैं. पापा को मैंने हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ पाया, वह हमेशा खुद के प्रति सच्चे बने रहे.’ एक्टर अपने पिता धर्मेंद्र की इसी बात की वजह से जमीन से जुड़े रहना सीखा चुके हैं. साथ ही उन्होंने अपने सफल होने में मां और दादी के योगदान का भी जिक्र किया कि किस तरह उनकी वजह से वह एक बेहतर इंसान बन गए हैं. बॉबी देओल ने आगे बताया कि उनके मुश्किल समय में पत्नी तान्या ने उनका बहुत साथ दिया और हमेशा उनपर भरोसा दिखाया. साथ ही उन्हें आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट किया. एक्टर ने कहा, ‘तान्या ने हमेशा मुझे महसूस कराया कि मैं स्पेशल हूं.’
बॉबी देओल का वर्क फ्रंट
बॉबी देओल की हाल ही में साउथ फिल्म ‘डाकू महाराज’ रिलीज हुई थी. इसके अलावा एक्टर पॉपुलर वेब सीरीज ‘आश्रम’ के सीजन 3 में भी नजर आए थे. इस सीरीज में एक्टर ने अपने बाबा निराला के किरदार को दोहराया था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब जल्द ही बॉबी आलिया भट्ट स्टारर ‘अल्फा’ और ‘हरी हर वीरा मल्लू’ में काम करेंगे.