Bobby Deol: बॉबी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. अभिनेता ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. जिसमें एनिमल, अजनबी, सोल्जर और कंगुवा शामिल है. हालांकि इस सफलता के बीच एक्टर ने कई उतार-चढ़ाव भी देखे हैं. बॉबी देओल के करियर का सबसे दिल तोड़ने वाला पल तब आया, जब उन्हें जब वी मेट से हटा दिया गया था. सालों बाद एक्टर ने इसपर चुप्पी तोड़ी और बताया कि कैसे वह एक बड़ी सफलता से चूक गए.
बॉबी देओल को जब वी मेट से हटा दिया गया था
बॉबी देओल ने इंस्टेंट बॉलीवुड से बात करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने पहली बार रश प्रिंट देखते हुए स्क्रिप्ट के बारे में जाना, जिसे इम्तियाज अली खान, अभय देओल के साथ निर्देशित कर रहे थे. बॉबी ने इम्तियाज से उनके लिए एक फिल्म लिखने का आग्रह किया, जो अंततः जब वी मेट के रूप में विकसित हुई. उन्होंने कहा, “मैंने उस फिल्म (जब वी मेट) को बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की.” एक्टर ने ये साफ किया कि उन्हें वैसे तो ऑफिशियल तौर पर फिल्म कभी ऑफर नहीं की गई थी.
बॉबी ने जब वी मेट के लिए की थी काफी मेहनत
बॉबी ने दावा किया कि उन्होंने प्रोडक्शन हाउस श्री अष्टविनायक सिने विजन को साथ लाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा कि निर्माता उनके साथ काम करने में रुचि रखते थे, लेकिन इम्तियाज को साथ लेने में हिचकिचा रहे थे. हालांकि बॉबी ने निर्देशक को मौका देने के लिए उन्हें सफलतापूर्वक मना लिया. उन्होंने करीना कपूर खान से भी संपर्क किया, लेकिन उन्होंने शुरू में मना कर दिया. प्रीति जिंटा से भी संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह बाद में इस पर विचार करेंगी. एक्टर ने कहा कि जैसे ही फिल्म बननी शुरू हुई, मुझे इससे साइड कर दिया गया और यह शाहिद कपूर को मिल गई.
जब वी मेट से बाहर होने पर काफी परेशान थे बॉबी देओल
बॉबी ने याद करते हुए कहा, “मैं जब वी मेट से निकाले जाने के बाद उस समय वास्तव में परेशान था. फिर भी इम्तियाज के प्रति कोई नाराजगी व्यक्त नहीं की.” जब वी मेट उस समय की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था.
यह भी पढ़ें- Video: राघव चड्ढा का रोमांटिक अंदाज, परिणीति चोपड़ा के लिए बनाया खास वीडियो, फैन्स बोले- पति हो तो ऐसा